UP News: Munawwar Rana के बयान पर दिनेश शर्मा बोले- वो हमारे बुजुर्ग हैं...
UP News: मुनव्वर राणा के उस बयान की चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ अगर दोबारा सीएम बने तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे.
![UP News: Munawwar Rana के बयान पर दिनेश शर्मा बोले- वो हमारे बुजुर्ग हैं... munawwar rana News deputy cm dinesh sharma reacts munawwar rana statement ANN UP News: Munawwar Rana के बयान पर दिनेश शर्मा बोले- वो हमारे बुजुर्ग हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/836f5b80ba4102b098269d63ae152f68_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munnavar Rana News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रतिष्ठित शायर मुनव्वर राणा के उस बयान की चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ अगर दोबारा सीएम बने तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे.
अब मुनव्वर राणा के बयान पर राज्य के बीजेपी नेता और कार्यवाहक डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबका स्वागत है और उत्तर प्रदेश में किसी को डरना और घबराना नहीं है. उत्तर प्रदेश में सबको रहना है.
दिनेश शर्मा ने कहा की मुनव्वर राना हमारे बुजुर्ग हैं और हमें बुजुर्गों की बात का बुरा नही मानना है.उत्तर प्रदेश में कवियों, साहित्यकारों, प्रोफेसर, पत्रकारों को हमारी सरकार ने सबको सुरक्षा दी है. किसी को भी कहीं भी जाने की ज़रूरत नही है.
बीजेपी को मिलीं 255 सीटें
बता दें 10 मार्च को संपन्न हुई मतगणना में बीजेपी को 255, सपा को 111, अपना दल सोनेलाल पटेल को 12, रालोद को 8, निषाद पार्टी को 6, बसपा को 1 और कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिली हैं.
वहीं नई सरकार के गठन के लिए शुक्रवार को ही योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा देने के बाद यूपी सरकार की कैबिनेट भंग हो गई. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीखों का एलान हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)