UP News: अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड (Uttarakhand) के तीन दिवसीय दौरे पर गए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने अपनी मां से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक गांव में रिश्तेदारों और मित्रों के साथ भी समय बिताया. सीएम योगी की मां से मुलाकात की तस्वीरें मीडिया में काफी चर्चा में रही. अब इसपर शायर मुन्नवर राणा (Munawwar Rana) ने प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले शायर मुन्नवार राणा?
उन्होंने कहा, "योगी अपनी मां से मिलने अपने गांव गए हैं. अपने मां के आंचल के नीचे खड़े हुए हैं. जाहिर सी बात है हमने पूरी जिंदगी की इबादत की है, मां से मोहब्बत की है. मुझे मां से मोहब्बत करने वाले लोग अच्छे लगते हैं. पता नहीं यह मेरी कमजोरी है कि क्या है कि मुझे मां से मोहब्बत करने वाले लोग अच्छे लगते हैं. मुझे दिल से बहुत अच्छा लगता है. मेरी तो मां नहीं है, जिसके पास भी मां होगी वह अपने मां से मिलता होगा तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैं उसी मां को अपनी मां मान लेता हूं."
सीएम के लिए पढ़ी शायरी
इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के मां से मुलाकात पर एक शायरी पढ़ी. शायर ने कहा, "हमने योगी के लिए लिखा है. बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ है उठाया गोद में मां ने तब आसमान छुआ. यह भी मैंने योगी के लिए लिखा है." बता दें कि शायर मुन्नवर राणा को हमेशा बीजेपी विरोधी बयान देने के लिए जाना जाता है. हालांकि सीएम योगी के मां से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे लोग अच्छे लगते हैं.
ये भी पढ़ें-