देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पॉलिथीन पर प्रतिबंध को लेकर निगम ने फिर से प्लानिंग तैयार कर ली है. फरवरी माहीने के दूसरे सप्ताह से पॉलिथीन प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर निगम की तरफ से काम शुरू करने की तैयारी है. बता दें कि, देहरादून में पॉलिथीन को लेकर निगम की तरफ से महाभियान चलाया गया था जिसके बाद से पॉलिथीन पर काफी हद तक नियंत्रण भी लगा था.
कोरोना काल में कार्रवाई पर लगी रोक
कोरोना काल में लोगों की परेशानियों को देखते हुए शासन की तरफ से पॉलिथीन के उपयोग पर कार्रवाई करने पर रोक लगाई गई थी जो अभी भी जारी है. हालांकि, पॉलिथीन पर दोबारा प्रतिबंध को लेकर नगर निगम की तरफ से शासन से अनुरोध भी किया जा चुकाी है.
पॉलिथीन उपयोग न करने की अपील
फरवरी के दूसरे सप्ताह से नगर निगम की तरफ से लोगों से सिंगल यूजज प्लास्टिक के उपयोग को लेकर अपील की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया की शासन से पॉलिथीन इस्तेमाल के लिए दी गई छूट पर प्रतिबंध लगाने के लिए अनुरोध किया गया है. हालांकि, निगम की तरफ से ये अभियान फिर से शुरू किया जा रहा है जिसमें लोगों से पॉलिथीन उपयोग ने करने की अपील की जाएगी. शासन से पॉलिथीन इस्तेमाल पर छूट हटते ही कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: