देहरादून: मानसून सक्रिय होते ही देहरादून शहर में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. हालांकि, एक बार फिर से नगर निगम ने दावा किया है कि बरसात को लेकर तैयारियां पूरी हैं. राजधानी में कई इलाकें ऐसे हैं जिनमें जलभराव की समस्या रहती है. 


नालों का साफ सफाई का काम जारी


निगम प्रशासन का कहना है कि, मई के पहले हफ्ते से नालों की साफ-सफाई का काम जारी है और जून के आख़िरी तक शहर के 50 मुख्य नालों की साफ-सफाई का काम पूरा कर दिया जायेगा. बताते चलें कि, शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कामों के चलते भी इसबार लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है, क्योंकि स्मार्ट सिटी के काम के दौरान मिट्टी कई नालों में भरी पड़ी है. 


घरों में घुस जाता है पानी 


बता दें कि, देहरादून शहर में यमुना कॉलोनी, खुड़बुड़ा इलाका, गोविन्द गढ़ सहित कई जगहों पर जलभराव की बड़ी समस्या रहती है और मानसून सीजन में बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस जाता है.


ये भी पढ़ें.


गाजियाबाद-नोएडा में लोगों को बड़ी राहत, फिर से पटरी पर दौड़ी मेट्रो, यात्रियों ने कहा-करेंगे नियमों का पालन