जौनपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा-2019 आयोजित की गई। सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जौनपुर में इस दौरान मुन्ना भाई पकड़े गये हैं। पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 9 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। बिहार से संचालित होने वाले इस रैकेट के लोग एक से डेढ़ लाख रुपए लेकर दूसरे की जगह पर परीक्षा देते थे।


दरअसल टीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन एवं प्रशासन अलर्ट पर था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की शिक्षा माफियाओं का एक गिरोह जिले में सक्रिय है। सूचना पर पुलिस गंभीरता से परीक्षा केंद्रों की जांच कर रही थी कि नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में एक परीक्षार्थी पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि वो दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पूछताछ के दौरान पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और अलग अलग परीक्षा केंद्रों से कुल मिलाकर 9 मुन्ना भाई के शिकंजे में फंस गये। पुलिस की मानें तो ये गिरोह बिहार का है। इसको नालन्दा के रहने वाले डी एन कुमार नाम का शख्स संचालित करता था। जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के एक अध्यापक संतोष कुमार से मिल कर परीक्षा में कमजोर अभ्यर्थियों को पास कराने की प्लानिंग की। फिर एक-एक अभ्यर्थी से संपर्क साधा गया। जो उनके झांसे में आ गए उनसे एक से डेढ़ लाख रुपये लिए गये। फिर उनकी जगह पर दूसरे युवकों को परीक्षा केंद्र के कक्ष में बैठा दिया गया।


फिलहाल पुलिस ने 9 मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। अब जो अभ्यर्थी अपने स्थान पर दूसरे से परीक्षा दिला रहे थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुट गई है।


दूसरी तरफ गाजीपुर के बुद्धम् शरणम् इंटर कॉलेज में नकल के आरोप में प्राचार्य समेत 4 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने कॉलेज को ब्लैक लिस्ट करने के साथ मान्यता वापस लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखा है। आगरा में एक, जौनपुर में तीन, संत रविदास नगर में तीन और हाथरस में एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया। प्रयागराज के हिन्दू महिला इंटर कॉलेज केंद्र से दूसरी शिफ्ट में अमित कुमार नाम का अभ्यर्थी ओरिजिनल ओएमआर समेत दोनों कार्बन कॉपी लेकर भाग गया। कॉलेज ने अभ्यर्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।