उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला का शव खेत में दबा मिला था जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला छजलैट थाना इलाके कहा है जहां दो दिन पहले एक महिला का शव खेत में दबा मिला था जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले मामले की जांच में जुट गई थी.
पुलिस ने इस हत्या के बारे में बात करते हुए बताया कि, मृतका आशा देवी उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली थी जिसकी शादी मुरादाबाद के छजलैट थाना इलाके रहने वाले गजराज से हुई थी. हालांकि 18 साल पहले गजराज ने उसे छोड़ दिया था जिसके बाद गजराज के चचेरे भाई सतपाल से उसके प्रेम संबंध हो गए थे.
शादी का बना रही थी दबाव- आरोपी प्रेमी
पुलिस ने बताया कि, गजराज यूपी पुलिस में होमगार्ड की नौकरी करता था. आशा और सतपाल अक्सर मिलते थे. सतपाल के मुताबिक अब आशा उस पर शादी करने और ज़मीन अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी जिस से तंग आकर सतपाल ने अपने भांजे नन्हे के साथ मिलकर आशा की हत्त्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में दबा दिया था.
दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूला- पुलिस
पुलिस ने आशा के बेटे की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है और हत्या में इस्तेमाल बंदूक भी बरामद पुलिस ने कर ली है.
यह भी पढ़ें.