Hardoi Murder News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय दलित किशोर के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक युवक को मर्डर में इस्तेमाल हुए हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार का ईनाम दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोर की हत्या महज खेत से एक गन्ना तोड़ने पर हुई थी.


पुलिस ने मंझिला थाना क्षेत्र के मुजहा गांव का रहने वाले इस्माइल उर्फ नंगा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिसके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार इस्माइल ने मंझिला थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी 15 वर्षीय मुकेश की हत्या को अंजाम दिया था.


25 सितंबर को हुई हत्या


बताया जा रहा है कि मंझिला थाना क्षेत्र के नई बस्ती में रहने वाला मुकेश कक्षा पांचवीं का छात्र था. जो रोज की तरह 25 सितंबर को पढ़ने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई, जिसके बाद उसका शव मंझिला थाना क्षेत्र के मुजहा मजरा पारा निवासी शहाबुद्दीन के गन्ने के खेत की मेड पर पड़ा पाया गया. उसके सर के पिछले हिस्से पर चोट के निशान देखे गए.


सूचना मिलने पर एसपी केशव चन्द्र एएसपी दुर्गेश सिंह सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे थे. मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं इस हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने चार टीमें व स्वाट सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था.


पुलिस ने किया हत्या का खुलास


फिलहाल मामले का खुलासा करते हुए एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की गई और तमाम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए, जिसमें मुजहा गांव का रहने वाले शहाबुद्दीन के पुत्र इस्माइल की भूमिका संदिग्ध पाई गई. जिसे हिरासत में लेकर इससे पूछताछ की गई तो इसने किशोर की हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने उसके सर पर बांके से हमला कर दिया था, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.एसपी केशव चंद्र ने बताया कि हत्या के बाद इस्माइल ने बांके को गन्ने के खेत मे छिपा दिया और चला गया.


गन्ना तोड़ने के कारण कर दी हत्या


घटना के पीछे के कारणों का जब पुलिस ने पता लगाया तो पुलिस भी हैरान रह गयी. दरअसल मृतक मुकेश ने पहले भी इस्माइल के खेत से गन्ना तोड़ा था, इस पर इस्माइल ने भविष्य में गन्ना न तोड़ने की बात कही थी. घटना वाले दिन भी मृतक ने खेत से गन्ना तोड़ लिया, जिसके बाद इस्माइल ने इस घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष मझिला सुव्रत नारायण त्रिपाठी और उनकी टीम के साथ खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम दिया गया है.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: यूपी में सर्पदंश के बढ़ते मामले से निपटने के लिए योगी सरकार सतर्क, जानें क्या है प्लान