हाथरस, एबीपी गंगा। यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसकी एक बानगी रविवार दोपहर हाथरस में देखने को मिली। दरअसल, यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना सादाबाद कस्बे के राया तिराहा की है। मृतक का नाम शुभम उर्फ ईलू बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक, शुभम रविवार दोपहर इसी तिराहे से गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार चार बदमाश आए और शुभम पर गोलियां बरसा दी। इस घटना में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद शुभम के परिजनों में काफी नाराजगी है। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बीती शाम परिजनों ने थाने का घेराव भी किया।
शुभम के परिजनों ने दारोगा पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। परिजनों ने शहीद उर्फ सेम, अंकित, अंकुश व लाखन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले शुभम और आरोपियों के बीच झगड़ा भी हुआ था। वहीं, डीएसपी ने बताया है कि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गयी हैं। हत्या की वजह की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि दारोगा के खिलाफ मिली शिकायत की भी जांच की जाएगी।