सहारनपुर. दुनियाभर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन कारगर उपाय है. कई देश इसे बनाने में लगे हैं तो कुछ ने इसे बनाने का दावा भी कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में भी जल्द ही कोरोना वैक्सीन बना ली जाएगी.


उधर, वैक्सीन के आने से पहले ही इसको लेकर अफवाहें शुरू हो गई है. दरअसल, एक मौलाना ने कोरोना वैक्सीन में चिप लगी होने का दावा किया है. मौलाना के इस दावे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.


मुस्लिम धर्मगुरु ने की कार्रवाई की मांग
वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मौलाना के इस दावे को बेबुनियाद बताते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मुस्लिम धर्मगुरु व जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने इसकी निंदा की है. उन्होंने ऐसे वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने वालो के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है.


कारी इसहाक गोरा ने कहा, "कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रामक वीडियो बनाकर उसको वायरल करने वालो की निंदा करता हूं. कुछ लोग जिन्हें किसी भी चीज की जानकारी नही है वो इस तरह के वीडियो बनाकर लोगो मे दहशत व बेचैनी बढ़ाने का काम करते हैं ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए."


ये भी पढ़ें:



कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन में दो बार बैठक करें जिलाधिकारी: योगी आदित्यनाथ


उत्तर प्रदेश: कोविड-19 से 59 और लोगों की मौत, संक्रमण के 5325 नए मामले