अयोध्या: अयोध्या का दीपोत्सव सभी ने देखा, अब रामनगरी की दीपावली का भी एक रंग देख लीजिए. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग दीपों से राम लिखकर दीपावली मना रहे हैं और अपने घरों को दीयों से रोशन कर रहे हैं. यही नहीं, दीपावली के मौके पर श्री राम को अपना पैगंबर बता रहे हैं और पूरे भारत वासियों को सौहार्द का संदेश दे रहे हैं. साथ ही साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान को नसीहत देना भी नहीं भूल रहे.


जिला पंचायत सदस्य बबलू खान ने अयोध्या वासियों की तरफ से सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. दीपावली का त्यौहार सभी ने मिलकर धूमधाम से मनाया. उन्होंने कहा कि 14 वर्ष वनवास काटने के बाद रामलला जब अवध की धरती पर आए थे, तभी से दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है और अब रामलला का वनवास हमेशा के लिए समाप्त हुआ है. इसलिए इस बार दीपावली पर हम लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख- ईसाई सभी धर्म के लोग मिलकर के इस पर्व को अच्छी तरह से मना रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राम हमारे पूर्वज हैं और हम राम के वंशज हैं. हम हिंदुस्तानियों का डीएनए एक है. हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई सभी एक सगे भाई के रूप में हैं. हमारे पूर्वज का एक वर्ष पहले फैसला आया था. अब राम मंदिर का निर्माण भी हो रहा है और बहुत जल्द राम लला अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं.


राम हमारे पूर्वज हैं


उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि बहुत जल्द रामलला मंदिर में जाएंगे, हमारे पूर्वज अपने महल में जाएंगे. बबलू खान ने कहा कि राम कई पैगंबर में एक पैगंबर हैं, तो हमारे पैगंबर भी अपने महल में जाएंगे और हम लोग बहुत धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं.


पाक पर निशाना


पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का जिक्र करते हुये खान ने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारा पड़ोसी देश जिस तरह से राम से नफरत करता है और कई बार तो आतंकी हमला भी हुआ है, मेरा मानना है कि जिस दिन रामलला अपने महल में जाएंगे, उसके बाद पाकिस्तानियों का दिमाग भी ठीक होगा. राम के आशीर्वाद से उनको सद्बुद्धि प्राप्त होगी और वह भी दीपावली का त्यौहार मनाएंगे और जैसे दीप जलाएंगे, उसकी किरण से उसकी रोशनी से उनका खात्मा होगा आतंकवादियों का खात्मा होगा. जिन लोगों ने रामलला के स्थान पर आकर हमला किया था वह समाप्त होंगे यह मुझे पूरा भरोसा है.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: पटाखों पर बैन का असर दिखा, शहर की आबोहवा में हुआ सुधार, लोगों ने कहा-पर्यावरण को बचाना है