Uttarakhand: लव और लैंड जिहाद मामले (Love and Land Jihad Case) में दिल्ली से पहुंचे मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उत्तरकाशी में हिंदू महापंचायत से उपजे विवाद पर (Uttarkashi Hindu Mahapanchayat) प्रदेश सरकार की अब तक की कार्रवाई को संतोषजनक बताया. शनिवार को इंडियन मुस्लिम्स फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स के अध्यक्ष डॉ एम ने खान की अगुवाई में मुख्यमंत्री धामी से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि संवादहीनता के कारण हालात बिगड़े. उन्होंने एलान किया कि संवाद बढ़ाने के लिए धर्म गुरुओं का सम्मेलन होगा.


 सीएम धामी से मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात


मीडिया के सामने मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम उत्तराखंड आए हैं. हमें ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ है कि उत्तराखंड में माहौल खराब है. सरकार और कानून प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भले ही हमारा धर्म अलग-अलग हो, लेकिन सभ्यता और संस्कृति एक है. इसलिए सभी को इस बात का ध्यान रखते हुए मिलजुलकर रहना चाहिए. धर्म परिवर्तन के मामले सामने आने पर उन्होंने कहा कि आरोप सिद्ध होने पर कानून अपना काम करेगा. डॉ एम खान ने बताया कि इस तरह की खबरों से देश में गलत संदेश जाता है. प्रतिनिधिमंडल ने पुरोला से हो रहे मुसलमानों के पलायन पर नाराजगी जताई.


सरकार की अब तक की कार्रवाई पर जताया संतोष


बता दें कि 26 मई की घटना के कारण उत्तरकाशी का पुरोला कस्बा सांप्रदायिक तनाव से जूझ रहा है. दो लोगों पर हिंदू लड़की को कथित रूप से अगवा करने का आरोप लगा था. पुरोला में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी परिषद, पुरोला व्यापार संघ, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने महापंचायत बुलाई थी. कथित लव जिहाद की घटना के बाद से हिंदू संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 15 जून को आयोजित होनेवाली हिंदू संगठनों की महापंचायत को जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया था. जिला प्रशासन ने पुरोला में 14 जून से 19 जून तक यानी 6 दिन के लिए धारा 144 लागू करने की घोषणा कर दी. 


Uttarakhand News: धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें, महेंद्र भट्ट से मिले सतपाल महाराज, बंद कमरे में हुई बात