बरेली, एबीपी गंगा। दिल्ली के निजामुद्दीन के बाद अब बरेली की शहदाना वाली दरगाह पर 200 लोगों की जमात मिली है। जमात में शामिल लोग राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से आए हुए थे। पुलिस अधिकारियों को जैसे ही इस बात का पता लगा तो तुरंत वहां पहुंच गई। भारी फोर्स ने मौके पर पहुंचकर दरगाह को खाली कराया। बताया जा रहा है जमात में शामिल लोग 10 दिनों से यहा ठहरे हुए थे।


दरगाह के मुतवल्ली वाजिद अली ने बताया कि दरगाह पर राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई जगहों के करीब 200 लोग 10 दिनों से मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि जब जनता कर्फ्यू लगा तो उसके अगले दिन 23 मार्च को उन्होंने बारादरी थाने में पत्र लिखकर दरगाह में मौजूद लोगो को उनके घरों पर भिजवाने के लिए कहा था, लेकिन किसी ने इस बात का संज्ञान नही लिया। देर रात एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एएसपी आईपीएस अभिषेक वर्मा और एडीएम ने थाना बारादरी पुलिस के सहयोग से दरगाह को खाली करवाया।


एएसपी आईपीएस अभिषेक वर्मा का कहना है कि दरगाह पर लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। यहां पर करीब 200 से अधिक लोग मौजूद थे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग करवाकर प्राइवेट वाहनों से उनके घरों में भेज दिया है। इन लोगों को अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन रहने को कहा है। साथ ही एएसपी ने वाजिद अली के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि दरगाह खाली कराने के लिए उन्होंने 23 मार्च को एक चिट्ठी लिखी थी।