अलीगढ़: अलीगढ़ में एक मुस्लिम परिवार द्वारा अपने घर के अंदर एक मंदिर की स्थापना करने का मामला सामने आया है. परिवार के बताए अनुसार उनके बेटे की तबीयत अधिक बिगड़ने के चलते ईश्वर से ठीक होने की कामना की थी.


बेटे की तबीयत ठीक होने के लिये मांगी थी दुआ


दरअसल थाना देहली गेट इलाके के शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी निवासी रूबी आसिफ खान अपने पति आसिफ खान और अपने बेटे मोहम्मद आसिम समेत अन्य बच्चों के साथ रहते हैं. रूबी आसिफ खान और आसिफ खान के मुताबिक, बीते दिनों उनके बेटे मोहम्मद आसिम की तबीयत बेहद खराब हो गई थी. जिसके चलते आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेटे की तबीयत अधिक बिगड़ने के चलते ईश्वर और अल्लाह से मन्नत और दुआ मांगी थी कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाये.


मन्नत पूरी होने पर मंदिर की स्थापना


दंपति के बताए अनुसार ईश्वर से मांगी गई मन्नत पूरी होने की खुशी में आज घर के अंदर एक मंदिर की स्थापना की है. जिसमें श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी, श्री गणेश व कान्हा की मूर्ति स्थापित की है. जिसके बाद गणेश वंदना भी की. दंपति का कहना है कि उनका परिवार अल्लाह और ईश्वर दोनों में आस्था रखते हैं. पूजा-पाठ हर त्यौहार पर करते आ रहे हैं, लेकिन मन्नत पूरी होने के बाद मंदिर की स्थापना की गई है.


आपको बता दें कि, रूबी आसिफ खान भाजपा में महावीरगंज मंडल मंत्री है. दंपति ने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व एक परिवार ने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की थी. जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से हुई. लेकिन यह सुनकर बहुत दुख हुआ, जब उस परिवार ने हम लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया. इस मौके पर जिला प्रशासन से यह भी मांग कर रहे हैं कि इसमें निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें.


देहरादून: फिर नाराज हुये हरक सिंह रावत, ड्रीम प्रोजेक्ट का काम रोका गया