बरेली में हिंदू युवक से शादी कर मुस्लिम युवती मेहविश से बनी महिमा, धर्म परिवर्तन की बताई ये वजह
Inter Faith Marriage News: महविश उर्फ महिमा को गांव के ही सरन मौर्य से मोहब्बत हो गई थी. उनकी शादी वीएचपी नेता पंडित केके शंखधार ने महविश का शुद्धिकरण कराकर उसका विवाह सरन मौर्य से करवाया.
![बरेली में हिंदू युवक से शादी कर मुस्लिम युवती मेहविश से बनी महिमा, धर्म परिवर्तन की बताई ये वजह Muslim girl Mehwish became Mahima after marrying with a Hindu youth saran Maurya in bareilly ANN बरेली में हिंदू युवक से शादी कर मुस्लिम युवती मेहविश से बनी महिमा, धर्म परिवर्तन की बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/e0ca6d24d02415009d421efc4f3844a51677399420142649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Inter Faith Marriage in UP: लव जिहाद के शोर के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली के भुता थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मुस्लिम युवती महविश (Mehvish) का धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से शादी का मामला सामने आया है. युवक-युवती दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी की. सरन मौर्य (Saran Maurya) के प्यार में मेहविश धर्म परिवर्तन कर महिमा बन गई है. उसने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की.
वीएचपी नेता ने कराई शादी
मांग में सिंदूर, सात फेरे और गले में मंगलसूत्र पहनाने की हिंदू रीति-रिवाज से शादी की ये तस्वीरें महविश से महिमा बनी युवती की है. महविश उर्फ महिमा को गांव के ही सरन मौर्य से मोहब्बत हो गई थी. इसके बाद उसने मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में शादी कर ली. वीएचपी नेता पंडित केके शंखधार ने महविश का शुद्धिकरण कराकर उसका विवाह सरन मौर्य से करवाया.
वीएचपी की भाषा बोलती नजर आई मेहविश
हिंदू लड़के सरन मौर्य से प्यार का दावा करने वाली मेहविश ने शादी के बाद बहुत ही चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने जो कुछ कहा, वह किसी वीएचपी नेता के बयान से कम नहीं है. शादी के बाद महविश ने बताया कि इस्लाम में तीन शादियां होती हैं, तीन तलाक और हलाला होता है, जिस वजह से मैंने हिंदू धर्म अपनाकर सरन मौर्य से शादी कर ली और अपना नाम महिमा रख लिया है. उनके इस बयान से साफ नहीं हो पा रहा है कि उसने ये शादी सरन के प्यार में की है, या इस्लाम धर्म से नफरत में.
पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
शादी के बाद मेहविश एसएसपी ऑफिस पहुंची. यहां उसने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई. मेहविश उर्फ महिमा का कहना है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर सरन मौर्य से शादी की है, लेकिन उसके परिवार वाले हम दोनों की जान के दुश्मन बने हुए हैं. वो हम दोनों की हत्या करवाना चाहते हैं. वहीं, सरन का कहना है कि वह महविश उर्फ महिमा को हमेशा खुश रखेगा. हमेशा उसका साथ देगा और उसको कभी भी परेशान नहीं होने देगा.
वीएचपी नेता ने बताई ये कहानी
वहीं, शादी करवाने वाले वीएचपी नेता पंडित केके शंखधार का कहना है कि उन्हें कचहरी पर दोनों लोग मिले थे. दोनों काफी परेशान लग रहे थे. उन्होंने बताया कि आप मेरी शादी करवा दीजिए, जिसके बाद हमने इनके दस्तावेज देखकर इन दोनों को विवाह करवा दिया.
68 मुस्लिम युवतियों का धर्म परिवर्तन करा चुका है वीएचपी नेता
धर्म परिवर्तन के लिए महविश उर्फ महिमा ने डीएम के यहां आवेदन भी किया है. गौरतलब है कि पंडित केके शंखधार अब तक 68 मुस्लिम युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर उनकी शादी करवा चुके हैं. इस मामले में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)