Basti News: बदायूं में दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के बाद अब बस्ती में भी एक समुदाय के मनबढ़ लड़के ने एक दूसरे समुदाय के परिवार के घर में आग लगा दी. वो तो गनीमत रही कि आग लगने के बाद पीड़ित परिवार अचानक से उठा और आनन फानन में घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. इस आगजनी में पीड़ित परिवार के छप्पर वाले घर में बंधी तीन गोवंश जानवर झुलस गए, जिनका इलाज अभी पशु अस्पताल में चल रहा है.


जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के शेरवादीह गांव मुस्लिम बाहुल्य गांव है, जहां तीन दूसरे समुदाय के परिवार को छोड़कर सभी दूसरे समुदाय के परिवार के लोग अधिकाधिक मात्रा में रहते है. इसी बात का फायदा उठाकर अल्पसंख्यक की भूमिका में रह रहे एक समुदाय के परिवार का शोषण किया जा रहा है. ताजा मामला दो दिन पहले का है, जिसमे पीड़ित राजबलि चौहान के 8 साल के नाती के द्वारा गेंद खेलते वक्त कासिम के पैर में बॉल लग गई, फिर उलाहना लेकर कासिम राजबली के घर पहुंचा और धमकी देने लगा. राजबली के पिता ने कासिम को डांटा तो वह आक्रोशित हो गया और जिंदा जलाकर मार डालने को बात कहकर चला गया. 


 



पीड़ित परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार


बताया गया कि, इसके एक हफ्ते बाद ही कासिम 18 तारीख की देर रात में हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया और हिंदू परिवार के रिहाइसी छप्पर में आग लगा दी. इस दौरान राजबली चौहान अपने पूरे परिवार के साथ सो रहे थे. जैसे ही आग की लपटे बढ़ने लगी और पूरे घर को चपेट में लेना शुरू किया तो अहसास होते ही राजबली नींद से जागे और पूरे परिवार को उठाकर उन्हे बाहर ले गए जिसके बाद जान बच सकी. 


पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने दो दिन तक कोई एक्शन नहीं लिया, इतना ही नहीं पीड़ित दूसरे समुदाय के परिवार के मुखिया राजबली ने आरोपी कासिम के द्वारा धमकी देने की शिकायत भी थाने में किया था लेकिन इस मामले को पुलिस ने हल्के में लिया और समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया जिसका परिणाम हुआ कि कासिम ने पूरे परिवार को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की.


ये भी पढ़ें: UP Politics: BJP से अपना दल कमेरावादी को आएगा ऑफर? पल्लवी पटेल ने किया बड़ा ऐलान