(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्षकार ने किया पीएम मोदी का स्वागत, प्रधानमंत्री के लिए कही ये बात
Varanasi News: तीसरी बार लोकसभा उम्मीदवार बनने के बाद शनिवार को पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में ज्ञानवापी मामले के मुस्लिम पक्षकार मुख्तार अहमद अंसारी ने पीएम का स्वागत किया.
PM Modi Varanasi Visit: तीसरी बार लोकसभा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर शनिवार को पहुंचे. बाबतपुर हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी नेताओं ने किया. हवाई अड्डे से निकलकर पीएम मोदी ने रोड शो किया. रोड शो के दौरान काशी की जनता कतार में खड़ी हो गई. जगह-जगह पीएम मोदी का फूलों से स्वागत किया गया.
पीएम मोदी भी काशी की जनता का प्यार पाकर भाव विभोर हो गए. काशी की जनता पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक नजर आई. उन्होंने भी उत्साहित जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. ज्ञानवापी परिसर में मौजूद मुस्लिम बंधुओ ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्षकार ने किया पीएम मोदी का स्वागत
बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए पीएम मोदी का काफिला काशी विश्वनाथ धाम जा रहा था. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में ज्ञानवापी मामले के मुस्लिम पक्षकार मुख्तार अहमद अंसारी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मुख्तार अहमद अंसारी ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. नमाज के बाद ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकलकर उन्होंने पीएम मोदी को करीब से दखने पर खुशी जताई. मुस्लिम पक्षकार ने कहा कि हम खुशनसीब हैं कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सांसद हैं.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में ज्ञानवापी मामले के मुस्लिम पक्षकारों ने भी किया प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन, कहा - ऐसा नेता मिलना मुश्किल, काशी से रिकार्ड मतों से जीता कर भेजेंगे, तब गंगा जमुनी तहजीब की बात और बुलंद होगी.....(मुख़्तार एहमद अंसारी) ...@abplive @ABPNews pic.twitter.com/PnPtV54B7n
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) March 9, 2024
तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहला है वाराणसी दौरा
मुस्लिम पक्षकार मुख्तार अहमद अंसारी ने कहा, "आज पीएम मोदी को करीब से देखने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देखकर बहुत प्रसन्नता हुई. अहमद अंसारी ने पीएम मोदी के लिए बार-बार वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई. उन्होंने पीएम मोदी की जीत पर भी बड़ा बयान दिया. ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्षकार ने गंगा जमुनी तहजीब का संबंध पीएम मोदी की जीत से जोड़ा.
उन्होंने कहा कि जब हम प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी जीत दिलाएंगे तभी गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रहेगी. बता दें कि बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की भव्य तैयारी की है. पीएम मोदी रात्रि विश्राम बनारस में करेंगे. अगले दिन पीएम मोदी आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे.