अमरोहा में आपसी सौहार्द का संदेश, मुस्लिम कारीगर बना रहे रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला
अमरोहा के धनोरा में मुस्लिम कारीगर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला तैयार कर रहे हैं. मुस्लिम कारीगर सालों से ये काम करते आ रहे हैं.
![अमरोहा में आपसी सौहार्द का संदेश, मुस्लिम कारीगर बना रहे रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला Muslim people are making effigy of Ravana in Amroha ANN अमरोहा में आपसी सौहार्द का संदेश, मुस्लिम कारीगर बना रहे रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/f098a572cc7a7bbc3e708cb72c9e8839_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dussehra 2021: देशभर में आज विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. अच्छाई को बुराई पर जीत के तौर पर मनाए जाने वाले इस दिन रावण दहन किया जाएगा. खास बात है कि इस पर्व पर एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया जा रहा है. दरअसल, अमरोहा के धनोरा में रावण का 45 फीट लंबा पुतला तैयार किया गया है. खास बात है कि इस पुतले को मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं. रावण के अलावा मेघनाथ और कुंभकरण पुतला भी तैयार किया जा रहा है. बताया जाता है कि यहां मुस्लिम परिवार कई पीढ़ियों से रावण का पुतला बनाते चले आ रहे हैं.
बिजनौर के रहने वाले अकील अहमद अपनी टीम के साथ पुतला तैयार करने में लगे हैं. उनकी टीम में कारीगर रियाजुद्दीन और मोहम्मद सरताज भी हैं. लगभग तीन हफ्ते से रामलीला ग्राउंड पर पुतला तैयार किया जा रहा है. अकील अहमद का कहना है कि उन्हें पंजाब, हरियाणा से भी रावण का पुतला बनाने का ऑर्डर मिलता है. अकील अहमद ने बताया कि वो और उनकी टीम इस साल 45 फीट का रावण, 40 फीट का कुंभकरण और 35 फीट के मेघनाथ का पुतला बना रही है.
इस बात की मिलती है खुशी
रहमत अली ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बनाने का सिलसिला पीढ़ी दर पीढ़ी चला रहा है. हमें खुशी मिलती है जब हमारे हाथों से तैयार किए गए पुतले का दहन राम करते हैं.
ये भी पढ़ें:
योगी के मंत्री बोले- सपा और कांग्रेस की सरकार में मौज करता था मुख्तार अंसारी, आज मांग रहा है चारपाई और मच्छरदानी
कानपुर देहात में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे, बड़ा हादसा टला, कई रूट में किया गया बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)