Yogi Adityanath on Muslim Reservation: कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा बुधवार को मुस्लिम आरक्षण के मामले पर दिए गए फैसले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण नहीं बल्कि मुस्लिम आऱक्षण को लेकर जो अपना फैसला दिया है वह स्वागत योग्य है. भारत का संविधान धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं देता.


सीएम ने कहा कि टीएमसी की सरकार ने राजनीतिक तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर चलते हुए 118 मुस्लिम जातियों को ओबीसी आरक्षण का हक दिया. इसका मतलब ये जबरदस्ती उनका आरक्षण हड़प रहे थे. यह कार्य असंवैधानिक था, इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर करारा थप्पड़ मारा है. सीएम योगी ने बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का विरोध किया था. 


 


कोलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में  आरक्षण के अंदर अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए और मंडल कमीशन के बाद ओबीसी की सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन को देखते हुए  इसकी व्यवस्था की गई थी, लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत भारत का संविधान कभी नहीं देता. बाबा साहब अंबेडकर ने इसे बार-बार कहा था कि धर्म के आधार पर भारत का विभाजन हुआ था, हमें फिर से ऐसी कोई स्थिति पैदा नहीं करना चाहिए जो इस देश को विभाजन की ओर धकेले. 


मुझे लगता है कि ये फ़ैसला एक नज़ीर बनना चाहिए. कर्नाटक के अंदर कांग्रेस सरकार ने ओबीसी के अधिकारी पर इसी तरह सेंधमारी करते हुए मुसलमानों को इसमें आरक्षण दिया है. कांग्रेस की सरकार ने आंध्र प्रदेश में करने की कोशिश की थी. मुझे लगता है कि इसका जवाब दिया जाना चाहिए.   


देश की कीमत पर राजनीति की जो नीति चल रही है ख़ासतौर से कांग्रेस और इंडी दलों में जो होड़ लगी है उसे खारिज किया जाना चाहिए और नकार देना चाहिए.


अखिलेश यादव की रैली में ले जाने का किया वादा, पहुंचा दिया अमित शाह की सभा में! Video Viral