(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देवी दुर्गा के रूप में फोटो खिंचवाने वाली टीएमसी सांसद नुसरत जहां पर भड़के मुस्लिम धर्म गुरु
टीएमसी सांसद नुसरत जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने देवी दुर्गा के रूप में एक फोटो खिंचवाई है. इस फोटो को लेकर अब विवाद उठ खड़ा हुआ है. मुस्लिम धर्म गुरु इसे मजहब के खिलाफ बता रहे हैं.
सहारनपुर. तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला फिल्मों के अभिनेत्री नुसरत जहां के देवी दुर्गा के रूप में तस्वीर खिंचवाने को लेकर मुस्लिम धर्म गुरु नाराज हैं. सहारनपुर स्थित देवबंद उलेमा का कहना कि मजहबी इस्लाम में किसी की जाति जिंदगी में दखल देने की इजाजत नहीं है, पर नुसरत जहां हमेशा से एक विवाद में खड़ी रहती हैं. नुसरत जहां के कार्यों को लेकर लोगों को ऐतराज है और होना भी है, क्योंकि जिस तरह के उनके काम है, वह एक मुसलमान को शोभा नहीं देता.
धर्म की दुहाई
मजहबी इस्लाम में कुछ ऐसी काम हैं, जिसे एक मुसलमान नहीं कर सकता और वह उसको कर रही है. मैं समझता हूं कि यह दरअसल गलत है, नुसरत जहां एक सांसद हैं, तो उनको ऐसे कार्यों से बचना चाहिये. उनको ऐसे कार्य करने चाहिए जो देश की तरक्की के लिए लोगों के दिलों को जीतने के लिए काम आए.
तौबा करें ऐसे कामों से
मुस्लिम धर्म गुरु देवबंद के मौलाना इसहाक गोरा ने नुशरत जहां को मशविरा देते हुए कहा कि नुसरत जहां अल्लाह से तौबा करें और उनसे जो गलती हुई है उससे भी वह अल्लाह से तौबा करें.
ये भी पढ़ें.
UP: हाथरस दुष्कर्म मामले में आईजी का चौंकाने वाला बयान, कहा- पीड़िता के साथ नहीं हुआ रेप