प्रयागराज: यूपी की योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज अपने गृहनगर प्रयागराज में मदरसा बोर्ड से इम्तहान पास करने वाले टॉपर्स के घरों पर जाकर उनका सम्मान किया. मंत्री नंदी ने मुस्लिम समुदाय के इन होनहार बच्चों का उनके ही घर पर सम्मान पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के नारे पर अमल करते हुए किया है. इसके तहत आज करीब दर्जन भर टॉपर स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया है. मंत्री ने टॉपर्स को चांदी का मुकुट पहनाया तो साथ ही उन्हें उपहार भी दिए.


मंत्री नंदी के हाथों अपने ही घर पर सम्मानित होकर ये होनहार टॉपर्स काफी खुश हुए. इन्होने मंत्री के साथ ही सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के पीएम नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया है. मंत्री नंदी के मुताबिक़ टॉपर्स का सम्मान उनके घर पर जाकर इसलिए किया गया ताकि उनकी हौसला अफजाई हो सके. वह और पढ़ लिखकर देश व समाज के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें.


मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सबसे पहले मदरसा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के टॉपर ज़नीरा बानो के घर गए. यहां उन्होंने अपनी तरफ से ज़रीना को उपहार दिया और उसके साथ ही उसके परिवार वालों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अगर आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत होगी तो सरकार सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी. सम्मानित होने से ज़रीना और उसका पूरा परिवार काफी खुश व गदगद नज़र आ रहा था. मंत्री नंदी इसके बाद सेकेंड टॉपर आशिया खातून, थर्ड टॉपर अमज़द खान के घर भी गए.


इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए तमाम कदम उठा रही है. सरकार चाहती है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें. उनके मुताबिक़ दूसरी सरकारें अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक समझती थीं, जबकि उनकी सरकार उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाना चाहती है.


यह भी पढ़ें.


RJD में शामिल हुए कद्दावर नेता श्याम रजक, बदले सुर में बोले- JDU ने पार्टी संविधान तोड़ा


तय समय पर सितंबर में ही होंगी NEET और JEE की परीक्षाएं, एग्जाम टालने की मांग SC ने ठुकराई