वाराणसी, नितीश कुमार पांडेय। दीपावली का पर्व सभी भेदभावों को खत्म कर एकता के सूत्र में बंध जाने का संदेश देता है। वाराणसी में भी ऐसी ही मिसाल देखने के मिली है। यहां एक मुस्लिम शख्स बच्चों के बीच खुशियां बांट रहे हैं।


दीपावली के त्योहार पर आज भी कुछ ऐसे बच्चे हैं जो पटाखे, फुलझड़ियां नहीं जला पाते, मिठाई नहीं खा पाते ऐसे में मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आसिफ ने गरीब बच्चों के बीच मिठाई और पॉल्यूशन फ्री फुलझड़ियां बांटकर दीपावली की खुशियां मनाई।



भले ही कई लोग दीपावली बड़े धूमधाम तरीके से मनाते हैं लेकिन पैसे के अभाव में कुछ ऐसे भी हैं जो इस इस पर्व को नहीं मना पाते हैं। ऐसे में समाज से कुछ लोग सामने आने आते हैं जो मदद के लिए लोगों तक पहुंचते हैं। इनमें से एक नाम आसिफ का भी है, जिन्हें बच्चे प्यार से आसिफ अंकल भी कहते हैं।



काशी साम्प्रदायिक सौहार्द की नगरी है यहां हिन्दू-मुसलमान साथ मिलकर हर त्योहार मनाते हैं लिहाजा मुस्लिम अंकल आसिफ ने गरीब और मलिन बस्ती के बच्चों में फुलझड़ियां बांटकर दीपावली पर्व की खुशियां बांटीं।