संघ नेता इंद्रेश कुमार का दावा, बीजेपी को हराने के लिए इस बार नेगेटिव वोटिंग नहीं कर रहे हैं मुस्लिम वोटर
इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह पहला मौका है जब मुस्लिम वोटर बीजेपी को हराने की मुहिम में नहीं लगे हुए हैं। वह इस चुनाव में मोदी व बीजेपी को आजमाने व उनकी जीत में खुद का योगदान देने की कोशिश में हैं।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने दावा किया है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर बीजेपी को हराने के लिए नेगेटिव वोटिंग नहीं कर रहे हैं। संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार का दावा है कि अरसे बाद यह पहला मौका है, जब मुस्लिम वोटरों के मन में बीजेपी को लेकर नफरत की भावना नहीं है। इतना ही नहीं, इस बार के चुनाव में मुस्लिमों का कुछ वोट बीजेपी की तरफ शिफ्ट भी हो रहा है।
बदली है मुस्लिमों की सोच
इंद्रेश कुमार का कहना है कि मुस्लिमों की सोच में यह बड़ा बदलाव पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व और उनकी सरकार के बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पांच सालों तक किये गए काम की वजह से है। उनके मुताबिक देश के मुस्लिमों को अब यह एहसास होने लगा है कि बीजेपी का खौफ पैदा कर विपक्षी पार्टियों ने सिर्फ उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, इसलिए इस बार के चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
कुछ वोट बीजेपी की तरफ हुआ शिफ्ट
इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह पहला मौका है जब मुस्लिम वोटर बीजेपी को हराने की मुहिम में नहीं लगे हुए हैं। वह इस चुनाव में मोदी व बीजेपी को आजमाने व उनकी जीत में खुद का योगदान देने की कोशिश में हैं। कांग्रेस, सपा व बसपा समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों को लेकर उनके मन में उदासीनता है। मुस्लिम आज तिराहे पर खड़ा है और अपने भविष्य के बारे में सोच रहा है। पूरा तो नहीं, लेकिन उसका कुछ वोट इस बार बीजेपी में जरूर शिफ्ट हो रहा है।
नफरत के झूठे बीज बोए गए
इंद्रेश कुमार ने प्रयागराज में मुस्लिम वोटरों के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कहा कि मुसलमानों को अब यह एहसास हो गया है कि मोदी व बीजेपी को लेकर उनके मन में नफरत के झूठे बीज बोए गए थे, जबकि हकीकत यह है कि मोदी ही इकलौते ऐसे नेता हैं, जो मुसलमानों को हिम्मत व तरक्की दे सकते हैं। इंद्रेश कुमार प्रयागराज में पिछले दो दिनों से मुसलमानों के कई कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं।