UP News: मऊ जिले में एक मुस्लिम महिला नगमा ने हिंदू लड़की के साथ शादी रचा ली है. दरअसल, इस महिला के दो बच्चे भी हैं, लेकिन इस महिला ने उन दोनों बच्चों और पति को छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से हिंदू लड़के के साथ शादी कर ली. तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोनों में जान पहचान और बातचीत हुई. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को पसंद कर लिया था और कुछ समय बाद नगमा ने अपने बच्चों और पति को छोड़ पवन चौहान के साथ हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में सात फेरे ले लिए और एक साथ जीने मरने की कसमें भी खाई. शादी के बाद नगमा ने अपना नाम बदलकर नेहा करा लिया था.
चार साल पहले हुई थी पहली शादी
दरअसल, यह पूरा मामला मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के क्षेत्र के बाजार का है. जहां पर नगर क्षेत्र के रहने वाले पवन चौहान एक मुस्लिम लड़की नगमा से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली और हिंदू धर्म अपना लिया. वहीं सालों से दोनों में ऑनलाइन बातें चल रही थीं. दो दिन पहले दोनों ने भाग कर शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद घर वालों को पता चला तो वह पूरे मामले की जानकारी मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में दी. जिसके बाद 2 दिन पंचायत हुआ. इस पंचायत में दोनों अपनी शादी से अड़े हुए थे. जिसको लेकर घर वालों ने भी सहमति जताई. जिसके बाद पास के शिव मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादियां रचाई. बताया गया कि नगमा के दो बच्चे हैं और उसकी शादी चार साल पहले बाराबंकी जिले के एक मुस्लिम युवक से हुई थी. इस पूरे मामले में नगमा का कहना है कि मैं उनके साथ नहीं रहना चाहती. मैं बीते तीन साल से पवन से प्यार करती थी. मेरे दो बच्चे भी हैं और मैं अब शादी हिंदू रीति-रिवाज से कर ली हूं.
क्या कहा लड़के के पिता ने?
वहीं लड़के के पिता का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी के लिए दोनों राजी हैं. इसे हम लोग भी बहुत खुश हैं और अपने बहू को घर लाकर पूरे रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से शादी कर दीया है. इस मामले में लोगों का कहना है कि हमें कोई एतराज नहीं है. यह दोनों प्यार करते थे. लड़की मुस्लिम है और लड़का हिंदू है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम लोगों ने दोनों की शादी पूरे धूमधाम से कराई. इसके अलावा परिवार के लोगों ने कहा कि हमारे मोहल्ले के लोग भी इस शादी से काफी खुश हैं. यह दोनों काफी दिनों से प्यार करते थे और इनका संबंध भी चलता था.