वाराणसी. प्रकाश का संदेश देने वाला पर्व दीपावली बेहद खास होगा. इस बार काशी की मुस्लिम महिलाएं राम रूपी दीपक बना रही हैं. जो धार्मिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाएगा.


रामरूपी दीपक देगा धार्मिक कट्टरपंथियों को जवाब
दीपावली पर्व नजदीक है. काशी में मुस्लिम महिलाएं राम रूपी दीपक बना रही हैं. इन महिलाओं का कहना है कि ये राम रूपी दीपक धार्मिक कट्टरवाद फैलाने वालों को जवाब देगा और ये दिवाली राम के नाम की मनाई जाएगी. मुस्लिम महिलाओं का ये दीपक अयोध्या भेजा जाएगा. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में भी भेजा जाएगा.


अयोध्या भेजे जाएंगे राम रूपी दीपक
आपको बता दें कि इस बार की दीपावली खास है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही दीप पर्व के मायने भी खास हो रहे हैं. काशी की मुस्लिम महिलाएं साम्प्रदायिक सौहार्द का रामरूपी दीपक बनाकर विश्व सद्भावना का संदेश दे रही हैं.


हर साल बनाती हैं दीये
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाएं हर साल दीपावली पर्व पर दीये बनाती हैं. इस साल इन्होंने राम रूपी खास दीपक बनाया है. गाय के गोबर से बने दीपक को रंगों से सजाया गया है, और मुस्लिम महिला फाउंडेशन की सदर नाजनीन अंसारी का कहना है कि जब घर में राम रूपी दीपक जाएगा, तब राम नाम का प्रकाश फैलेगा और तभी दिवाली और खास होगी.


साम्प्रदायिक सौहार्द है काशी का मिजाज
भले ही देश के नेता साम्प्रदायिक बोल बोलते हों लेकिन काशी हमेशा से साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश देती है. दीपक बना रही नजमा परवीन इन दीयों को अयोध्या भी भेजेंगी ताकि भगवान राम की नगरी में काशी के साम्प्रदायिक सौहार्द रूपी दीपक का प्रकाश हो सके.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: टेंट हाउस में छापेमारी के दौरान मिला पटाखों का जखीरा, लाखों रुपये का सामान जब्त


यूपी: हाथरस घटना की जांच में सीबीआई ने सीन रिक्रिएट किया, मौका-ए-वारदात पर मां से सवाल-जवाब