वाराणसी में मुस्लिम बहनों ने पीएम मोदी के लिए बनाई राखी, चीनी राखियों के बहिष्कार की अपील भी की
चीन के मामले में भारत का साथ देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी राखी बनाई जा रही है.
वाराणसी: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन को लेकर पूरे देश में तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी रक्षाबंधन की तैयारियां चल रह रही हैं. वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेशन कि महिलाओं ने अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के लिए शुभ गीत गाकर राखी बनायी.
यह मुस्लिम महिलाएं इस राखी को देश के प्रधानमंत्री को भेजेगी. राखी बनाने वाली मुस्लिम महिला नाजनीन अंसारी ने सभी महिलाओं से रक्षाबंधन में चीन निर्मित राखी का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी राखी लेकर भाइयों की कलाई सजाने की अपील की. साथ ही मुस्लिम महिलाओं ने मौजूदा समय में वैश्विक महामारी के कारण अपने परिवार की और सब की सुरक्षा के लिए सुरक्षित तरीके से त्यौहार की खुशियां मनाने के भी अपील किया.
नाजनीन अंसारी ने कहा कि चीन के मामले में भारत का साथ देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी राखी बनाई जा रही है. राखी बनाने के दौरान महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया. नाजनीन अंसारी ने इस रक्षा बंधन चीनी राखियों के बहिष्कार की अपील की है.
रक्षाबंधन पर चीन को झटका देश में चीनी ऐप्प के बैन के बाद अब कंफेडेरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा चीनी राखियों के बहिष्कार की बात कही जा रही है. इस बहिष्कार से चीन को 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा. इसके साथ ही कैट की ओर से कहा गया है कि वह सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए 5,000 राखियां भी भेजेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)