(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Varanasi News: विश्वकप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए मुस्लिम महिलाओं ने मांगी दुआ, कल होगा महामुकाबला
UP News: वनडे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अहमदाबाद में आपस में टकराएंगी. वहीं इस महामुकाबले से पहले भारत की जीत के लिए वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने दुआ मांगी है.
Varanasi News: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के साथ होना है. ऐसे में देशभर के क्रिकेट फैन भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देखने को मिला. जब भारत की जीत के लिए मुस्लिम महिलाओं ने दुआ मांगी.
दरअसल वनडे क्रिकेट विश्वकप का फाइनल रविवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस महामुकाबले से पहले देशभर में दुआओं का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में वाराणसी में भी मुस्लिम महिलाओं को भारत की जीत के लिए दुआ करते देखा गया. इस दौरान दर्जनों मुस्लिम महिलाओं ने विश्व कप क्रिकेट फाइनल में भारत कि जीत के लिए दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी.
भारतीय टीम की जीत के लिए मांगी दुआ
मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व करते हुए कहा कि दुआओं के साथ हमारी टीम ने अभी तक के सभी मैचों को जैसे जीता है उसी तरह फाइनल मैच जीतने के साथ विश्व कप भी जीतेगा. मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि भारत के विश्व कप क्रिकेट ट्रॉफी जीतने पर वह सड़कों पर उतर कर जश्न मनाएंगी. फिलहाल मेजबान भारत का मुकाबला विश्वकप के फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है.
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा फाइनल
विश्व कप का यह फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुमार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार के फाइनल मैच को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. मैच के दौरान लाखों दर्शकों के साथ राजनीति, क्रिकेट और बॉलीवुड की कई खास हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.
यह भी पढ़ेंः
Kanpur News: कानपुर में विधवा महिला से हैवानियत मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस