प्रयागराज: सीएए और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठीं
प्रयागराज में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध थम नहीं रहा है। इस कानून को लेकर यहां महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा
प्रयागराज, एजेंसी। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे विरोध के बीच यहां रोशन बाग के मंसूर अली पार्क में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में कल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई हैं।
मंसूर अली पार्क में धरने पर बैठीं सारा अहमद ने केंद्र की मोदी सरकार पर सांप्रदायिक हमले का आरोप लगाते हुए कहा, "हम नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को अलग-अलग नहीं देखते, बल्कि ये एक दूसरे से जुड़े हैं।"
उन्होंने कहा कि इन कानूनों के जरिए देश का संवैधानिक ढांचा तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इसलिए हम सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। इस धरने में शहर के चौक, करेली, चकिया आदि इलाकों से हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं।
एक अन्य महिला सीमा आजाद ने कहा, "एनआरसी के जरिए हमें अपनी ही नागरिकता साबित करने को कहा जा रहा है, जबकि हमारे बाप-दादा सैकड़ों साल से यहां रह रहे हैं। हम हमारे पुरखों का प्रमाण कहां से पेश करेंगे।" इस संबंध में एक अन्य महिला ने कहा कि जब तक एनआरसी पर रोक नहीं लगती, हम अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।