(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोरखपुर: गांधी जयंती के मौके पर मुस्लिम युवाओं ने किया रक्तदान, दिया मानवता का संदेश
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गोरखपुर में मुस्लिम युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। युवाओं ने बताया कि वो पहले भी वे रक्तदान कर चुके हैं।
गोरखपुर, एबीपी गंगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गोरखनाथ मंदिर के पास स्थित मदरसे के 30 मुस्लिम युवा गोरखनाथ चिकित्सालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने रक्तदान कर मानवता की रक्षा का संदेश दिया है। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि सभी के खून का रंग लाल होता है, ये किसके काम आएगा उन्हें नहीं पता है। गांधी जयंती के अवसर पर वो रक्तदान कर इंसानियत का पैगाम देने के लिए आए हैं।
गोरखनाथ मंदिर के श्री गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में पयाम-ए-इंसानियत फोरम सामाजिक संस्था की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रक्तदान करने के लिए मुस्लिम युवा पहुंचे। कार्यक्रम के आयोजक कलीमुल हक ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर युवाओं ने रक्तदान का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर वर्ग के लोगों के लिए अस्पताल खोला है। हमारा रक्त किसी गरीब के काम आ सके इसलिए हम यहां पर आए हैं।
ब्लड डोनेट करने आए मुस्लिम युवा अब्दुल रहमान ने कहा कि दुनिया में सबकुछ मौजूद है। दौलत और सुख-सुविधा की हर चीज मौजूद है। लेकिन जो चीज घटती जा रही है वो मानवता है। हम इसी मानवता की खिदमत और जरूरत के लिए लिए ब्लड डोनेट कर रहे हैं। एक और युवा फरहान ने कहा कि वो इंसानियत का पैगाम देने के लिए आए हैं। युवाओं ने बताया कि वो पहले भी वे रक्तदान कर चुके हैं।
गोरखनाथ ब्लड बैंक के मुख्य तकनीशियन राजीव तिवारी ने कहा कि योगी जी के शहर में गोरखनाथ मंदिर से सटे मदरसे से 30 से 35 लोग रक्तदान करने के लिए आए हैं। ये गर्व की बात है कि पहली बार यहां पर मुस्लिम समाज के लोग आए हैं। अन्य लोगों को भी रक्तदान की प्रेरणा लेनी चाहिए। दो अक्टूबर को रक्तदान कर इन लोगों ने जो संदेश दिया है उसे और भी लोगों को आत्मसात करना चाहिए।