Pilibhit News: हिंदू किशोरी से शादी करने मुस्लिम युवक पहुंचा था कोर्ट, खुलासा होते ही लोगों ने किया बुरा हाल
Inter Faith Marriage News: कचहरी में हंगामे के खबर जैसे ही पुलिस लाइन में बैठे co सिटी सतीश शुक्ला को लगी, तो सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान सीओ को प्रेमी युगल रोते हुए मिले.
Inter Religion Marriage News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (pilibhit) कचहरी में भीड़ ने प्रेमी युगल को महज इस लिए पीटना शूरू कर दिया कि वो अलग-अलग धर्म से होने बाद भी कोर्ट मैरिज (Court Marriage) करने आए थे. कोर्ट मैरिज करने के लिए जैसे ही दोनों ने अपने नाम के साथ धर्म बताया, तो भीड़ ने प्रेमी युगल की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और पुलिस (Police) की टीम ने प्रेमी युगल को भीड़ से छुड़ाया.
भीड़ ने प्रेमी के मुस्लिम होने पर की पिटाई
दरअसल, पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के रहने बाले कय्यूम खां अपनी प्रेमिका के साथ पीलीभीत कचहरी में कोर्ट मैरिज करने के लिए वकील सुरेंद्र कुमार सक्सेना के पास पहुंचे थे. वकील को लड़की नाबालिक लगी. वकील दोनों से पूछताछ कर ही रहे थे कि इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों का नाम पता पूछा, जैसे ही प्रेमी ने अपना नाम कय्यूम और प्रेमिका ने अपना अंजलि (बदला हुआ नाम) बताया तो भीड़ आक्रोश में आ गई और कय्यूम की पिटाई कर दी.
भीड़ से छुड़ा कर थाने ले गई पुलिस
पुलिस लाइन के बाहर कचहरी में हंगामे के खबर जैसे ही पुलिस लाइन में बैठे co सिटी सतीश शुक्ला को लगी, तो सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान सीओ को प्रेमी युगल रोते हुए मिले. लिहाजा, co ने तुरन्त दोनों को अपनी गाड़ी से कोतवाली पहुंचा दिया. जहां कय्यूम ने खुद को पास के थाने बीसलपुर का बताया, तो पुलिस दोनों को बीसलपुर थाने ले गई. जहां दोनों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी.
गाजियाबाद में दर्ज है मामला
मामले में co सिटी सतीश शुक्ला ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मामला दर्ज है. गाजियाबाद के थाने में किशोरी के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. किशोरी के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
वकील ने शादी करने की जगह पुलिस को किया सुपुर्द
एडवोकेट सुरेंद्र सक्सेना ने बताया कि दोनों कोर्ट मैरिज करने आए थे, दोनों बोले हम मर जाएंगे, वरना हमारी शादी करवा दो. लेकिन, दोनों में से किसी के पास कोई आईडी नहीं थी. नाम पूछा तो लड़की हिंदू और लड़का मुस्लिम निकला. लड़की ने अपना नाम अंजलि, पिता का नाम राजेश बताया और खुद को नवदिया की रहने वाली बताया. वहीं, लड़के ने अपना नाम कय्यूम बनाया. उसने बताया कि वह किधनापुर का रहने वाला है. वकील ने बताया कि लड़की नाबालिग थी, इसीलिए दोनों को पुलिस हिरासत में दे दिया, वरना लड़के को लोग पीट देते.