Watch: 'मुसलमानों को मिल रही देश छोड़ने की धमकी, धीरेंद्र शास्त्री बनवा रहे पासपोर्ट', मौलाना बरेलवी का चौंकाने वाला दावा
UP News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है.
![Watch: 'मुसलमानों को मिल रही देश छोड़ने की धमकी, धीरेंद्र शास्त्री बनवा रहे पासपोर्ट', मौलाना बरेलवी का चौंकाने वाला दावा Muslims are getting threats to leave india Dhirendra Shastri give passports All India Muslim Jamaat Maulana claim Watch Video Watch: 'मुसलमानों को मिल रही देश छोड़ने की धमकी, धीरेंद्र शास्त्री बनवा रहे पासपोर्ट', मौलाना बरेलवी का चौंकाने वाला दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/4635d57b4780556e46669c5c15529f131676701944042369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के एक बयान से बवाल होना तय माना जा रहा है. जिसमें मौलाना ने कहा है कि बागेश्वर धाम छतरपुर के धीरेंद्र शास्त्री भारत के मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने और देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने की धमकी दे रहे हैं.
रजवी ने कहा कि इससे पहले भी टोपी वालों को सनातनी बनाने की बात कह चुके हैं. रजवी पहले भी मुसलमानों को सुधर जाने की भी सलाह दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि बाबा अपनी इन बातों से देश को कमजोर कर रहे हैं और मुसलमानों को पाकिस्तान जाने की धमकी देकर देश को तोड़ने की योजना बना रहे हैं. अखंड भारत एक बार 1947 में टूट चुका है तो क्या फिर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भारत को दुबारा तोड़ने के कगार पर ले जाना चाहते हैं?
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पाकिस्तान जाना था वो पाकिस्तान जा चुके और जिन लोगों को भारत पसंद था और यहां की सरजमीं से प्रेम करते थे वो यही रुक गये. ये बहस 75 साल पहले ही खत्म हो चुकी है. मगर अब दुबारा बंटवारे की बहस करना फिजूल है और देश के वातावरण को खराब करने और नफरत फैलाने वाली है.
Watch: एक्ट्रेस रकुलप्रीत नें सीएम योगी की जमकर की तारीफ, जानिए क्या कहा?
धीरेंद्र शास्त्री की बातें देश हित में नहीं- मौलाना
मौलाना बरेलवी ने कहा कि बाबा की बातें देश हित में नहीं है. मुसलमानों को देश छोड़ने की धमकी देने से कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों को और प्रतिबंधित करना चाहिए. सिमी और पीएआई जैसे संगठनों को देश विरोधी गतिविधियां करने के लिए मौका मिल जायेगा. उन संगठनों और उन व्यक्तियों को बहुत नुक्सान होगा जो देश की तरक्की, सदभाव,अमन और शांति के लिए कार्य कर रहे हैं.
मौलाना बरेलवी ने उन तमाम मुसलमानों से अपील की है जो लोग बागेश्वर धाम आश्रम में भाग लेने जाते हैं, अब बागेश्वर धाम आश्रम के किसी भी कार्यक्रम में भाग न लें. न ही बाबा और उनकी संस्था से किसी तरह का कोई ताल्लुक रखें. बाबा के कार्यक्रमों में जाना और उनके भाषणों को सुनना इमान को कमजोर करना है. इसलिए कोई भी मुसलमान बाबा के कार्यक्रमों में शिरकत न करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)