अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने बिस्मिल्लाह करके किया रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में कार सेवा का शुभारंभ किया। सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से प्रति दिन सुनवाई आरंभ शुरू हो गयी है। राम मंदिर को लेकर राम भक्तों में और राम मंदिर समर्थकों में अब एक अलख सी जग गई है, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित दिख रहे हैं इसी का एक नजारा था जो राम मंदिर समर्थक बबलू खान अपने दर्जनों मुस्लिम समर्थकों के साथ आज राम जन्मभूमि न्यास के कार्यशाला पहुंचे और वहां पर पत्थरों पर लगी काइयों को अपने समर्थकों के साथ साफ किया। साथ ही बबलू खान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द राम मंदिर के पक्ष में फैसला आएगा और फैसला आने के बाद राम मंदिर का निर्माण होगा। राम मंदिर निर्माण जल्दी हो सके पत्थरों पर लगी काई इसमें बाधा उत्पन्न ना हो सकें इसलिए हम लोग पत्थरों की काई को साफ करने के लिए कार सेवा जारी रखेंगे कार्यशाला में मुस्लिम समर्थकों के साथ अयोध्या के संत समाज के लोग भी साथ दिखे
कार्यशाला में गूंजे जय श्रीराम के उद्घोष
रामलला के सम्मान में मुस्लिम भी मैदान में नारों के साथ कार्यशाला में गगनभेदी नारों के उद्घोष के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने पत्थरों पर सफाई की। वही साधु संत समाज के लोगों ने भी इस पूरी पहल का स्वागत किया है और उन्होंने कहा है कि इस पूरे देश में संदेश जाएगा कि राम मंदिर के लिए अब मुस्लिम समाज के लोग एक साथ हैं। अब जो इसमें विरोध उत्पन्न कर रहे थे उनको भी राम मंदिर पर एक साथ खुलकर आना चाहिए और राम मंदिर निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
पूरे विश्व में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के विवाद के लिए जानी जाने वाली अयोध्या एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार मुस्लिम समाज के लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने राममंदिर निर्माण के लिए रखे राम जन्म भूमि कार्यशाला में पत्थरों की साफ सफाई की है वहां मौजूद पत्थरों पर लगी कायी मुस्लिम समाज के लोग राम मंदिर समर्थक मुस्लिम अनीश खान उर्फ बबलू के साथ आए थे और उन्होंने गगनभेदी नारों के साथ जय श्रीराम के नारे भी लगाए और कहा कि यह हिंदू मुस्लिम एकता की बात है मुस्लिम समाज के लोगों ने यह भी खुलकर कहा कि जिस जगह विवाद होता है वहां पर नमाज नहीं अदा हो सकती और भगवान राम का जन्म स्थल है तो वहां पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनना चाहिए उसके लिए हम लोग तैयार हैं वह इस पूरे कार्यक्रम को करने वाले बबलू खान ने भी साफ तौर पर कहा कि जिस तरीके से कश्मीर में धारा 370 हटाए गया उसी तरीके अब जल्द ही वह दिन दूर नहीं जब राम मंदिर के लिए भी कोई शुभ संकेत आ सकता है राम भक्तों के लिए जल्द ही कोई खुशखबरी मिल सकती है क्योंकि दिन प्रतिदिन की सुनवाई कोर्ट मे शुरू हो गई है अब वह दिन दूर नहीं जब जल्द फैसला आएगा ऐसे में पत्थरों पर लगी काई को छुड़ाने का काम किया जा रहा है जिससे कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद और विलंब ना हो जल्द से जल्द भगवान राम का भव्य मंदिर बन कर तैयार हो
राम जन्म भूमि की कार्यशाला में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रथम तल का पत्थर करीब-करीब तराश कर के रख दिया गया है और अब जल्द पत्थरों की खेप आने वाली है। आज मुस्लिम समाज के लोग राम जन्मभूमि न्यास की कार्यशाला पहुंचकर के पत्थरों पर जमी काई और गंदगी को साफ करने का कार्य शुरू किया तो उन्होंने दशरथ गद्दी के महंत ने खुलकर इसका स्वागत किया है और कहा है कि भगवान राम के भक्ति पर मंदिर में मुस्लिम भाइयों का सहयोग स्वागत योग्य है अब वह दिन दूर नहीं जब जल्द भगवान का राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
वही संतों का कहना है कि भारत का पढ़ा-लिखा मुस्लिम वर्ग ये जानता है कि जहां पर विवाद होता है वहां पर नमाज़ अदा नहीं की जाती और अयोध्या में राम मंदिर का वही लोग विरोध कर रहे हैं पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं वही लोग विरोध कर रहे हैं संत समाज के लोगों ने कहा कि यह संदेश जाता है कि जब भी राम मंदिर का निर्माण होगा तो मुस्लिम समाज के लोग उसमें बढ़-चढ़कर योगदान देंगे