Kashi Vishwanagh Dham News: काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित गेट नंबर 4 पर गुरुवार दोपहर के बाद उस समय हलचल तेज हो गई जब एक अस्थायी गेट लगाने को लेकर मुस्लिम पक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई. इस दौरान विरोध में अंजुमन इंतजार में मसाजिद के सदस्य, नमाजी मौके पर पहुंच गए.


वहीं शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस प्रशासन की भी मौजूदगी देखी गई . फिलहाल विरोध को देखते हुए गेट नंबर 4 के ठीक बगल में लगाए जा रहें अस्थायी गेट के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है.


भीड़ को देखते हुए लगाया जा रहा था अस्थायी गेट 


मौके पर मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन काशी विश्वनाथ गेट नंबर 4 के ठीक बगल में एक अस्थायी गेट लगाया जा रहा था, जिसके माध्यम से प्रमुख तिथि पर आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सरलता से प्रवेश हो सके. हालांकि यहां के ही प्रवेश द्वार से ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए नमाजी भी प्रवेश करते हैं.


इसी बीच गुरुवार के दिन गेट नंबर 4 के ठीक बगल में लगाए जा रहे अस्थायी गेट का मुस्लिम पक्ष द्वारा कड़ा विरोध किया गया. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि गेट नंबर 4 के ठीक बगल में एक अस्थायी गेट लगाया जा रहा है. हमें इस पर कड़ी आपत्ति है. हमें आशंका है कि 31 जनवरी की तरह ही सोची समझी साजिश के तहत ऐसे निर्माण कार्य के माध्यम से हमारे प्रवेश पर बाधा उत्पन्न की जा सकती है. जबकि परिसर में ऐसा कोई भी निर्माण कार्य करना जहां से दोनों पक्षों का प्रवेश हो रहा हो, बिना किसी दूसरे पक्ष के अनुचित माना जाएगा.


शांति से बैठकर इस पर हम बातचीत करेंगे


विरोध को देखते हुए मंदिर प्रशासन में तैनात सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए. इस दौरान विरोध कर रहें मुस्लिम पक्ष को समझाया गया. हालांकि उनके विरोध को देखते हुए कार्य को रोक दिया गया है. मोहम्मद यासीन का कहना है कि इस विषय पर मंदिर प्रशासन के साथ बैठकर शांतिपूर्वक बातचीत करेंगे. फिलहाल कार्य को रोक दिया गया है और आगे जो भी उचित निर्णय होगा वह दोनों पक्षों द्वारा एक साथ बैठ कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: ED के एक्शन पर अखिलेश यादव के करीबी सांसद बाबू सिंह कुशवाहा का बड़ा दावा! ये तो पहले से ही...