बीजेपी की जीत पर योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में मुसलमानों ने निकाला जुलूस, बुलडोजर पर चढ़कर झूमे
Gorakhpur News : गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी इरफान अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को बुलडोजर पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश में भर में जीत का जश्न मना रहे हैं. लेकिन योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर (Gorakhpur) में कुछ अलग ही तरह का जश्न मनाया गया. वहां मुसलमानों (Muslim) ने बुलडोजर लेकर बीजेपी का विजय जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों ने अबीर-गुलाल उड़ाया और ढोल-नगाड़े पर थिरके.
मुसलमान और गोरखनाथ मंदिर
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने पर गोरखपुर के मुस्लिम समाज के लोगों में भी खुशी है. योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने की खुशी में गोरखनाथ मंदिर के आसपास रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ बुलडोजर लेकर सड़क पर निकले. उन्हें देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया.गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के आसपास के अल्पसंख्यक समाज के लोगों का गोरक्षपीठ से कई पुश्तों का नाता है.वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने मंदिर भी जाते रहते हैं.
Yogiraj-2 : होली के बाद 20-21 मार्च को शपथ ले सकती है योगी आदित्यनाथ की सरकार, इतने लोगों को बनाया जा सकता है मंत्री
गोरखपुर के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी इरफान अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को बुलडोजर पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला.इस जुलूस में जालीदार टोपी, ढोल नगाड़े, अबीर-गुलाल, पोस्टर लेकर बुलडोजर पर सवार लोगों को देखकर लोग हैरत में पड़ गए.बीजेपी की यूपी में ऐसतिहासिक जीत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा यूपी में सरकार बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. उसने अकेले 255 सीटें जीती हैं. वहीं उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 12 और निषाद पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है.