Uttarakhand News: मसूरी (Mussoorie) में झरीपानी (Jharipani) स्थित मॉस्सी फॉल (Mossy Falls) घूमने जा रहे एक परिवार का स्थानीय युवकों के साथ विवाद हो गया. इन युवकों पर आरोप है कि ये न केवल स्कूटी पर बैठने का दबाव बना रहे थे बल्कि मॉस्सी फॉल तक ले जाने के लिए बहुत अधिक पैसे वसूल रहे थे. इस दौरान घूमने गए परिवार के साथ मारपीट औऱ अभद्रता करने की भी जानकारी सामने आई है.
आधे किलोमीटर के 250 रुपये वसूल रहे थे
मॉस्सी फॉल घूमने आए अर्जुन कैंतुरा नाम ने बताया कि वह शनिवार को अपने परिवार के साथ आए थे. वह मॉस्सी फॉल करीब आधे किलोमीटर दूर ही थे कि 8-10 युवकों ने उनसे कहा कि मॉस्सी फॉल तक स्कूटी से ही जाना पड़ेगा और उसके लिए प्रति यात्री 250 रुपये देने होंगे. जब कैंतुरा के परिवार ने कहा कि वे पैदल चले जाएंगे तो युवकों ने कहा कि गाड़ी यहां छोड़ने से बंदर और लंगूर उसे नुकसान पहुंचा देंगे. कैंतुरा के परिवार ने युवकों की बात को नजरअंदाज किया और आगे बढ़ गए. लेकिन जब वे फॉल से वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था. कैंतुरा के मुताबिक उनकी कार का शीशा ईंट से तोड़ा गया है. कैंतुरा ने इस घटना का विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की. कैंतुरा ने मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.
बिना सरकारी लाइसेंस के चला रहे स्कूटी, होगी जब्त
कैंतुरा ने अपनी शिकायत में कहा है कि ये मॉस्सी फॉल तक स्कूटी से जाने का दबाव बनाते हैं और प्रत्येक पर्यटक से 250 रुपये लेते हैं जो कि गलत बात है. ये सभी प्राइवेट स्कूटी वाले हैं और उनको वहां स्कूटी चलाने का लाइसेंस सरकार ने नहीं दिया है. वे लोगों से अनाधिकृत वसूली कर रहे हैं. कैंतुरा ने जब विरोध किया तो युवकों ने उनसे कहा कि आपसे जो बनता है कर लीजिए, प्रशासन हमारी जेब है.
उधर, इस मामले में मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि झरीपानी से मॉस्सी फॉल्स जाने वाले रास्ते में कुछ युवकों द्वारा स्कूटी को लेकर अवैध वसूली की शिकायत की गई है इसको लेकर जांच की जा रही है. नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं अगर युवक अनाधिकृत रूप से स्कूटी संचालित कर रहे हैं तो पुलिस उनकी स्कूटी भी जब्त करेगी.
ये भी पढ़ें -