मसूरी: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. सदस्यता अभियान प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में शुरू हो गया है.


लोगों के दिखाया गया वीडियो
मंगलवार की देर शाम मसूरी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली के नेतृत्व में वीडियो वैन जरिए मसूरी के तमाम स्थानों पर दिल्ली सरकार और प्रदेश में 20 साल कांग्रेस और बीजेपी सरकार की तरफ से किए गए कामों के को दिखाया गया. लोगों को ये भी बताया कि दिल्ली में 'आप' सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी तमाम सुविधाएं जनता को दी हैं. ठंड के बावजूद मसूरी में लोग आम आदमी पार्टी के नेताओं को सुनने के लिए खड़े रहे. वहीं, करीब 100 लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.


लोग आम आदमी पार्टी पर विश्वास करेंगे
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि मसूरी के लोगों को दिल्ली सरकार और उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से प्रदेश का दोहन करने की बात को बताया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बदलाव को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और उनको पूरा विश्वास है कि इस बार लोग तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी पर विश्वास करेंगे.


मनीष सिसोदिया नहीं होंगे सीएम
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नवीन परिसाली ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अपने चेहरे को आगे करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी में स्वाभाविक है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 2022 के चेहरे होंगे. लेकिन, आप पार्टी को अगर जनता ने मौका दिया तो पार्टी उत्तराखंड से ही मुख्यमंत्री बनाएगी. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली को लेकर सक्रिय हैं, ऐसे में उनके नाम की चर्चा करना बेकार की बात है.


दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास होगा
नवीन परिसाली ने कहा कि अगर 2022 में जनता 'आप' पार्टी को मौका देती है तो दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि अगर 2022 में उनको सरकार बनाने के लिए किसी भी दल के साथ मिलने की बात आई तो 'आप' पार्टी किसी भी हाल में मिलीजुली सरकार नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता 'आप' पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ें:



4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्‍दी महोत्‍सव की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट


पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार, कागजों में हुआ शौचालयों का निर्माण