मसूरी: कोरोना काल में दुकानदार मुनाफाखोरी में लगे हैं. ज्यादा कीमत पर सामान बेचने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया गया है. अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती की तरफ से मसूरी की विभिन्न दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं, एक दुकानदार का सामान को ज्यादा दाम और बिना मास्क पहनकर बेचने पर चालान किया गया. साथ ही कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है. 


एसडीएम से की शिकायत 
आशुतोष सती ने बताया कि कोरोना काल में कई दुकानदार अपने समान को ज्यादा दाम पर बेच रहे हैं. जिसकी शिकायत लोगों ने एसडीएम से की है. जिसके बाद एसडीएम मसूरी के निर्देश पद मसूरी की सभी दुकानों पर सामान की रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. 


मास्क और दस्ताने हैं जरूरी
धिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि जिस दुकानदार ने रेट लिस्ट दुकान पर नहीं लगा रखी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी लोगों को एक दूसरे का साथ देना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसका फायदा उठाकर अपने सामान को ज्यादा दाम पर बेच रहे हैं, जिसे किसी भी हाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है. मास्क और दस्ताने पहनकर ही सामान देने के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: 


उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने से घबराए लोग, गुफाओं में गुजारी रात


UP Lockdown Extended: यूपी में लॉकडाउन के दौरान क्या रहेंगी पाबंदियां? यहां पढ़ें हर जानकारी