Mussoorie: मसूरी में नए साल पर बदला ट्रैफिक रूट प्लान, व्यापारियों ने प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप
नए साल के अवसर पर मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ जुटने वाली है और इसे देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कुछ फैसले किए गए हैं जिससे स्थानीय लोग नाराज नजर आ रहे हैं.
Uttarakhand News: मसूरी (Mussoorie) में नववर्ष को देखते हुए प्रशासन ने यातायात का रूट प्लान (Route Plan) तैयार किया है जिससे के पर्यटन प्रभावित होने की संभावना है. यहां पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी के व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देश के बाद सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक बोलार्ड खड़े कर दिए गए हैं जिससे माल रोड में पर्यटकों के वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि इमरजेंसी सेवा को भी मालरोड से नहीं जाने दिया जा रहा है और देहरादून से आने वाले ट्रैफिक को भी वनवे कर गांधी चौक से वाहनों को हाथीपाव की ओर भेजा जा रहा है जिससे पर्यटकों को आठ किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. इसको लेकर मसूरी होटल एसोसिएशन और स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से लिखित शिकायत की. व्यापारियों ने अपील की है कि बोलार्ड को पहले की तरह शाम 5 बजे खड़ा किया जाए.
प्रशासन की दलील सुनने को तैयार नहीं व्यापारी
मसूरी के सीओ नीरज सेमवाल ने बताया कि नववर्ष पर अधिक संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए एक मार्गीय यातायात की व्यवस्था की गई है. साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रियायत दी गई है. उन्होंने कहा कि माल रोड पर अधिक भीड़ ना हो इसके लिए बोलार्ड लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा नए साल की तैयारियों को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर के महामंत्री जगजीत कुकरेजा का कहना है कि प्रशासन द्वारा एकाएक ट्रैफिक प्लान बना दिया गया है जबकि पहले बैठक कर सभी से राय मशवरा लिया जाता था लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा जो भी यातायात व्यवस्था बनाई गई है.
ये भी पढ़ें -