Mussoorie Tourist News: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों के आने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है. प्रशासन ने पर्यटकों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट की है. दरअसल, पिछले दिनों कुछ समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में मसूरी में वीकेंड पर ही पर्यटकों के आने की अनुमति की खबर चलाई गई थी. खबर वायरल होने के बाद लोगों में असमंजस की स्थिति हो गई थी. वहीं, अब प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है. प्रशासन ने झूठी खबर वायरल (Viral News) करने वाले लोगों के खिलाप कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.


एसडीम मसूरी मनीष कुमार ने एक चिट्ठी जारी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मसूरी में पर्यटकों के आने-जाने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है. जिलाधिकारी देहरादून द्वारा मसूरी में वीकेंड में 15 हजार पर्यटकों के आने की अनुमति दी गई है जिससे कि कोविड-19 नियमों का पालन कराया जा सके. एसडीएम मनीष कुमार ने सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि सरकार और प्रशासन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम के लिए समय-समय पर आदेश और निर्देश जारी किए जाते हैं जिसका पालन करना सभी के लिये अनिवार्य है.


मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एन.माथुर और सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों मसूरी में वीकेंड पर ही पर्यटकों के आने की अनुमति को लेकर एक मैसेज वायरल किया गया था. मैसेज वायरल होने के बाद मसूरी के पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ा है. कई पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी थी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को खोल दिया गया है ऐसे में मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय बढ़ने की उम्मीद है परंतु इस तरीके के वायरल मैसेज से पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की जाए. जो इस तरीके के मैसेज वायरल करा रहे हैं.


एसडीएम मसूरी ने भी वायरल मैसेज पर ध्यान ना देने की अपील की है. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी इस तरीके का कार्य करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें:


UP Election: विरोधियों पर खुलकर बरसे योगी, बोले- खानदान के लिए काम करती थी पिछली सरकारें, BJP करेगी सबका विकास


UP Election: BJP नेता ने OP Rajbhar को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव