Godavari Thapli Attack On Kalpana Gurung: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Eelction) में मसूरी विधानसभा सीट (Mussoorie Seat) पर एक ही परिवार की दो बहनें आमने सामने आ गई हैं. कांग्रेस (Congress) ने इस सीट से गोदावरी थापली (Godavari Thapli) को उम्मीदवार बनाया है जो इन दिनों पूरे जोर-शोर के साथ प्रचार कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन कल्पना गुरुंग (Kalpana Gurung) बीजेपी (BJP) के साथ हैं और अपनी ही बहन के खिलाफ प्रचार कर रही हैं. ऐसे में इस सीट पर दोनों बहनों के बीच की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई हैं. दोनों बहनों के बीच में काफी तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिल रही है.
मसूरी सीट पर क्यों है दो बहनों की लड़ाई
मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने अपनी बहन कल्पना गुरुंग पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि कल्पना गुरुंग उनकी सगी बहन नहीं है. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी का नहीं बल्कि उनका प्रचार कर रही हैं क्योंकि वो हर जगह जाकर ये बात रही हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली उनकी बहन हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बहन के भाजपा में जाने से उन्हें कोई नुकसान नहीं होने वाला है. बल्कि इससे उनको फायदा ही होगा. भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ उनको सिर्फ इस्तेमाल कर रहे हैं.