Uttarakhand Assembly Election 2022: सीएम के कार्यक्रम से पहले मसूरी शिफन कोर्ट के बेघर लोगों को पुलिस ने उठाया, अब चुनाव का करेंगे बहिष्कार
मसूरी शिफन कोर्ट बेघर समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल से पुलिस ने उनको जबरन उठाकर अभद्रता की, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बेघर हुए सभी लोग उत्तराखंड चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
Mussoorie Chiffon Court Protest: मसूरी शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम का विरोध किए जाने के अंदेशा को देखते हुए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहले से ही बैठे शिफन कोर्ट के लोगों को पुलिस ने जबरन उठा दिया. इस दौरान पुलिस और विरोध करने वाले लोगों के बीच में तीखी झड़प भी हुई. जिसके बाद पुलिस कुछ लोगों को पकड़कर कोतवाली ले गई.
हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इन सबको छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार का खलल ना उत्पन्न हो, इसे लेकर सुरक्षा की दृष्टि से विरोध करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने थोड़े समय के लिए कोतवाली में बैठाया था. दूसरी तरफ मसूरी शिफन कोर्ट बेघर समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा कि विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कहने पर पुलिस द्वारा उनको जबरन कार्यक्रम स्थल से उठाया गया था जबकि वह मुख्यमंत्री से सिर्फ अपनी बात कहने के लिए वहां गए थे और विस्थापित करने की सारी योजनाओं के बारे में समझना चाहते थे.
शिफन कोर्ट से बेघर हुए सभी लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार
मसूरी शिफन कोर्ट बेघर समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल से पुलिस ने उनको जबरन उठाकर अभद्रता की, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी और भाजपा को आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सबक सिखाया जाएगा. इसके अलावा चुनाव का भी शिफन कोर्ट से बेघर हुए सभी लोग बहिष्कार करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Rishabh Pant: उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने ऋषभ पंत, सीएम धामी ने दी ये जिम्मेदारी