Uttarakhand News: मसूरी (Mussoorie) गोलीकांड की 28वीं बरसी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) शहीद स्थल (Shaheed Sthal) पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शहीद के परिवार को सम्मानित किया. इस मौके पर कई संगठनों ने मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड अमर शहीद के कारण ही मिला है शहीदों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य को बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.


उत्तराखंड आंदोलन पर बने फिल्म : सीएम धामी


सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड के आंदोलन को लेकर एक फिल्म का निर्माण किया जाए जो मसूरी के शहीद स्थल पर प्रदर्शित की जाए जिससे कि आने वाली पीढ़ी को उत्तराखंड के आंदोलन और राज्य के इतिहास के बारे में बताया जा सके.  सीएम धामी ने कहा कि कोरोना काल के बाद एक बार फिर सभी व्यवस्थाएं हल्के-हल्के पटरी पर लौट रही हैं और इस बार चार धाम और कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिसके लिए सरकार ने विशेष इंतजाम किया. यह पहली बार है कि कांवड़ यात्रा के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा बजट दिया गया है जो इससे पहले नहीं दिया जाता था. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य देश के अग्रणी राज्य में शामिल हो जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भी उत्तराखंड से विशेष लगाव है जिनके सहयोग से लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य का विकास किया जा रहा है.


Unnao News: लंपी वायरस को लेकर पशु विभाग अलर्ट, गैर जनपदीय मवेशियों को लाने पर लगी रोक


महिला आरक्षण पर यह बोली सीएम धामी


सीएम धामी ने कहा कि महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण के मामले में उच्च न्यायालय ने सरकार के खिलाफ फैसला दिया है जिसको लेकर सरकार उच्चतम न्यायालय में पैरवी करने जा रही है. सीएम धामी ने कहा कि उनके द्वारा दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भी उत्तराखंड के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की जनसंख्या 1.25 लाख है लेकिन बाहर से सात करोड़ से ज्यादा पर्यटक आते हैं. ऐसे में उत्तराखंड की आधारभूत संरचना को मजबूत करना जरूरी है जिसके लिए उन्होंने बजट की मांग की है. उन्होंने मसूरी के बनने वाले गढ़वाल महासभा के लिए भी बजट देने की घोषणा की.


ये भी पढ़ें -


Baghpat News: बागपत में सिरफिरे युवक ने एक परिवार को धमकाया, 'अपनी बेटी को मेरे पास नहीं भेजा तो...'