Uttarakhand News: मसूरी (Mussoorie) माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह (Dehradun District Magistrate Sonika Singh) ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मालरोड और रिंप्रीग रोड का निरीक्षण किया. वहीं रिंप्रीग रोड पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता और नालियों के बंद होने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस मौके पर उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राजेष नैथानी को सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए. 


जिलाधिकारी ने कहा कि देखा जा रहा है कि मसूरी में जहां लोगों को जगह खाली मिल रही है वहां पर कब्जा कर दुकानें लगा रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका को मसूरी में नो वेंडर जोन के लिए महत्वपूर्ण जगहों को जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है चिंहित करनी चाहिये. जिलाधिकारी देहरादून ने लोक निर्माण विभाग, जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर काम करने के निर्देश दिए.


जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने एसडीएम मसूरी को मालरोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर काम करने वाले सभी अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड बनाने के निर्देश दिए, जिससे कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके. पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि मसूरी मालरोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मालरोड के पुनर्निर्माण का मुख्य काम 30 अप्रैल से पहले पूरा कर लिया जाएगा, जिससे कि पर्यटन सीजन में लोगों को दिक्कत न हो. वहीं सौंदर्यीकरण और अन्य काम पर्यटन सीजन में भी जारी रहेंगे. 


बनाई गई कार्य योजना-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि माल रोड काफी पुरानी है और समय-समय पर माल रोड पर विभिन्न विभागों द्वारा काम किया गया है.  मालरोड के पुनर्निर्माण किए जाने को लेकर सड़क के नीचे तारें और अन्य चीजें क्षतिग्रस्त हुई है, जिस वजह से समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क के नीचे किए गए कार्यों को लेकर किसी भी विभाग के पास कोई डाटा नहीं है, जिस वजह से दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि माल रोड के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाई गई है और उसी के अनुसार काम किया जा रहा है.


एसडीएम मसूरी को दिए ये निर्देश 
जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने एसडीएम मसूरी नंदन कुमार को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के कार्य को लेकर समीक्षा और निरीक्षण करते रहें, जिससे कि तय समय पर काम को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों का भी संज्ञान लें, जिससे कि शिकायत सही पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके.


Ashraf Ahmed Murder: अशरफ को पहले से थी हत्या की आशंका, अधिकारी ने दी थी धमकी, इस चिट्ठी के आधार पर वकील ने किया खुलासा