Mussoorie News: नया साल और क्रिसमस मनाने के लिए अगर जाना चाहते हैं मसूरी, तो ये खबर आपके लिए है
मसूरी क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है. फाइव स्टार होटल लगभग फुल हो चुके हैं. होटलों में बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है वहीं अन्य होटलों में 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है.
Mussoorie News: पहाड़ों की रानी मसूरी क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है. मसूरी में फाइव स्टार होटल लगभग फुल हो चुके हैं. होटलों में बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है वहीं अन्य होटलों में 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है. माना जा रहा है कि नये साल के जश्न को लेकर मसूरी पूरी तरह से पैक हो जायेगी. प्रशासन और पुलिस भीड़ को देखते हुए मसूरी कोविड नियमों के पालन कराए जाने को चुनौती के रूप में देख रही है. इसको लेकर सरकार द्वारा जारी कोविड के नियमों पालन कराने को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
नियमों का पालन कराया जा रहा
मसूरी होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव ने बताया कि मसूरी नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है और जिस तरीके से कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रोन ने देहरादून में दस्तक दे दी है उसको लेकर सतर्कता बरतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नियम कानून का हर हाल में पालन किया जा रहा है. 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ समय-समय पर होटल आदि को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन व्यवसाय पर आधारित है और 2 साल के कोरोना काल में पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुका था. इस बार सतर्कता बरतते हुए पर्यटन को भी बचाना है और लोगों को भी.
ओमिक्रोन को लेकर चिंता
होटल मालिक विजय रमोला और रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप भंडारी ने कहा कि नए साल और क्रिसमस के साथ वीकेंड की छुट्टी को लेकर मसूरीवासियों और होटल और रेस्टोरेंट स्वामी काफी उत्साहित हैं लेकिन कोविड के नये वेरिएंट को लेकर चिंता नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जा रहा है और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. मसूरी की बात की जाए तो मॉल रोड पर ज्यादातर लोग मास्क पहने नजर आए लेकिन कई लोग अभी भी बेपरवाह दिख रहे हैं. कई लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल लोगों को कोविड को लेकर जागरूक किया जा रहा है और 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी नियम का हर हाल में पालन करने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी को निर्देश के बाद कोविड के नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
MP News: क्रिसमस-न्यू ईयर पर सिनेमा हॉल जाने का बना रहे हैं प्लान? पहले जान लें सरकार की नई गाइडलाइन