Mussoorie News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. चार दिनों की लगातार छुट्टी होने से मसूरी में पर्यटकों के आने से व्यवसाय में भी भारी वृद्धि हुई है .स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा जाम से निपटने के लिए काफी प्रयास किए गए. पूर्व में तैयार किया गया एक्शन प्लान भी लागू किया गया जिसमें कफी हद तक सफलता भी मिली. 


सीओ ने खुद संभाली कमान
मसूरी की संकरी सड़क और पार्किंग ना होने की वजह से कई जगह जाम की स्थिति भी देखने को मिली जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी हैं. मसूरी के पास के पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल, कंपनी गार्डन, मसूरी झील, सुरकंडा देवी, धनोल्टी, बुरासकंडा में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई. मसूरी सीओ पल्लवी त्यागी ने भारी भीड़ को देखते हुए खुद कमान संभाली और यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने माल रोड का भी निरीक्षण किया.


Lakhimpur Kheri: शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाईयों को विधायक की कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत


अतिरिक्त पुलिस बल तैनात 
सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि मसूरी में चार दिन की लगातार छुट्टी होने की वजह से पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली है. पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूर्व में तैयार किया गया एक्शन प्लान लागू किया गया. वहीं अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की स्थिति को रोकने में तैयार किए गया प्लान काफी हद तक सफल हुआ है. कुछ तब्दीलियां करने की जरूरत है जिससे आगामी पर्यटन सीजन में पर्यटकों को दिक्कत ना हो. 


पुलिस प्रयास कर रही-सीओ
सीओ ने बताया कि, पुलिस अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है कि जाम न लगे लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण कई जगह जाम की स्थिति आ रही है. उन्होंने बताया कि मसूरी में दो पार्किंग का निर्माण किया गया है जिसका संचालन करने के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. ज्यादा भीड़ को देखते हुए फिलहाल दोनों पार्किगों का इस्तेमाल करने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है जिससे जाम से निपटने में कुछ राहत मिल सके.


Lucknow: बाईक सवार लोगों ने कार का पीछा कर कई राउंड चलाई गोली, इलाके में दहशत, पुलिस ने बताई ये बात