Uttarakhand News: मसूरी (Mussoorie) में खाद्य आपूर्ति विभाग (Department Of Food and Supplies) के अधिकारियों ने विभागाधिकारी विवेक साह के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. वहां लोगों को प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) प्रयोग ना करने के निर्देश दिये. अधिकारियों का कहना है कि अभियान भविष्य में जारी रहेगा. वह प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडर प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
क्या मिली चेतवानी
खाद्य आपूर्ति विभाग को पिछले काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर के कुछ प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के बजाए घरेलू सिलेंडर का प्रयोग हो रहा है. सूचना पर विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गई. टीम ने मंगलवार को मसूरी के व्यापारिक प्रतिष्ठान में छापेमारी की वहां पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होता वहां नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि छापेमारी का पहला दिन होने के कारण कई लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए थे. जिनको किसी भी हाल में प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल ना करने की के चेतावनी दी गई है.
किस कानून के तहत होगी कार्रवाई
खाद्यपूर्ति अधिकारी विवेक साह ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. छापा मारने के लिए विभाग ने अलग से टीम गठित की. टीम को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में छापामारी की कार्रवाई जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठानों में अगर कमर्शियल गैस सिलेंडर के बजाए घरेलू सिलेंडर का प्रयोग होता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000, केरोसिन (उपयोग पर निर्बधन और अधिकतम कीमत नियतन) आदेश 1993 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
क्या बोले ट्रेडर्स एंड वेलफेयर
इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मसूरी में प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर चेकिंग अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन दुकानदारों के साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को नियमों के बारे में जागरूक कर पालन करने के लिये जागरूक करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand News: यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार, जल्द होगा कमेटी का गठन
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला- सरकारी कर्मचारियों का लंच ब्रेक घटाया