मसूरी में यमुना पेयजल योजना की पाइप लाइन का वॉल्व फटा, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद
Uttarakhand News: मसूरी में कई क्षेत्र पानी को तरस रहे हैं, वहीं पेयजल योजना के तहत किये गए कार्य की खराब गुणवत्ता के कारण लोग पानी के लिये तरस रहे हैं. हाल ही डाली गई पाइपलाइन लीक होने लगी है.
Uttarakhand Latest News: मसूरी में 144 करोड़ रुपए की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत किए गए कार्यों की पोल खुलती हुए नजर आ रही है. मसूरी के गांधी चौक पर जल निगम की तरफ से 6 इंच की लाइन का वाल फट गया, जिससे क्षेत्र में पानी पानी हो गया. वहीं ऐसा लग रहा था कि मानो कोई झरना बह रहा हो, जिसका लोग जमकर आनंद लेते हुए नजर आये. स्थानीय लोगों ने कहा कि जहां मसूरी में कई क्षेत्र पानी को तरस रहे हैं वहीं जल निगम की तरफ से पेयजल योजना के तहत किये गए कार्य की खराब गुणवत्ता के कारण लोग पानी के लिये तरस रहे हैं. हाल में ही डाली गई पाइपलाइन लीक होने लगी है, जिससे कई एमएलडी पानी बर्बाद हो गया है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि पर्यटन सीजन में पानी की भरपूर सप्लाई होनी चाहिए परंतु गढ़वाल जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों में आपस में सामान्य न होने के कारण लोगों को पानी की समस्या से हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की तरफ से भी बैठक लेकर सभी अधिकारियों को आपस में समाजस्य बनाकर मसूरी में पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित करने की निर्देश दिए गए थे परंतु कई जगह पर सही तरीके से पेयजल आपुर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों में भारी आक्रोष है.
लोगों ने की चांज की मांग
लोगों ने मांग की है मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत किए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की जाए और मसूरी के सभी क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई को सुनिश्चित किया जाए. गढ़वाल जल संस्थान मसूरी के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि जल निगम की तरफ से पेयजल योजना के तहत मसूरी में पाइप लाइन डाली गई है परन्तु अभी तक जल निगम की तरफ से गढ़वाल जल संस्थान को पेयजल योजना के तहत किये गए कार्य हैंडओवर नहीं किये गए हैं.
पाइपलाइन का वॉल्व फटने से पानी बर्बाद
अमित कुमार ने कहा कि 6 इंच पाइप लाइन के वॉल्व फट गया है, जिससे भारी मात्रा मं पानी बर्बाद हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्मचारी भेज कर वॉल्व को ठीक करने के निर्देश दिये गए हैं. जल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप ने बताया कि 6 इंच की पाइप लाइन में पानी का ज्यादा प्रेशर आने के कारण गांधी चौक के पास पाइप लाइन का वॉल्व फट गया, जिसको तत्काल ठीक करने के निर्देश दे दिये गए हैं.
ये भी पढ़ें: गोंडा जिलाधिकारी ने लगाई ग्राम चौपाल, जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं