(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mussoorie Golikand: मसूरी गोलीकांड के शहीदों को केंद्रीय मंत्री ने किया याद, I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या बोले अजय भट्ट?
Mussoorie Golikand 29th Anniversary: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड गठन का सपना शहादत और आंदोलन के कारण संभव हो सका. देश विदेश में उत्तराखंड की पहचान शहीदों और आंदोलनकारियों की बदौलत है.
Mussoorie Golikand Anniversary: केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाले नेता कभी कामयाब नहीं होते. दिल से काम करनेवालों की हमेशा जीत होती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय यात्रा को रोकने के लिए धुर विरोधी एक हो रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हवाला देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि आज मोदी सरकार को हटाने के लिए हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कभी एक नहीं हो सकते क्योंकि सबकी चाहत अलग-अलग है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों का उद्देश्य पूरा होनेवाला नहीं है.
मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर शहीदों को नमन
बता दें कि अजय भट्ट मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को याद किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड गठन का सपना शहादत और आंदोलन के कारण संभव हो सका. देश विदेश में उत्तराखंड की पहचान शहीदों और आंदोलनकारियों की बदौलत है. उत्तराखंड का अलग राज्य बनना प्रदेशवासियों के त्याग का परिणाम है. केंद्रीय मंत्री ने धामी सरकार को राज्य आन्दोलनकारियों के दिखाए सपनों पर चलनेवाला बताया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति पर अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद्चिह्नों पर चलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं. उत्तराखंड का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया. उनको भी याद किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अटल सरकार में सहयोगी दल उत्तराखंड बनाए जाने का विरोध कर रहे थे. पूर्व प्रधानमंत्री ने विरोधियों की परवाह नहीं करते हुए उत्तराखंड का निर्माण किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में विकास के लिए क्या दिया?
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास के लिए प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए दिए हैं. कई सारी योजनाओं का भी उत्तराखंड में शुभारंभ हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि राज्य आंदोलनकारियों का क्षैतिज्ञ आरक्षण कैबिनेट में पास किया जा चुका है. 5 सितंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र में विधेयक को मंजूरी मिल जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए सरकार काम कर रही है. रोजगार के साधन लगातार तलाशे जा रहे हैं. दिसंबर माह में उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट की तैयारी जोरों पर चल रही है. निवेश आने से उत्तराखंड आर्थिक तौर पर मजबूत होगा. उद्योग धंधे- स्थापित होंगे और रोजगार के साधन बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि एक देश एक चुनाव के परिणाम भी आगे अच्छे देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि देश में एक टैक्स लगाकर प्रदेशों को भी आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया गया है.