Uttarakhand: सीसीटीवी में कैद हुई गुलदार की तस्वीर, एक माह में तीसरी बार नजर आने पर लोगों में डर
Uttarakhand News: प्रदेश में आए दिन गुलदार के हमले की घटना बढ़ रही है. मसूरी में हाथी पांव मार्ग क्षेत्र के लोग दहशतजदा हैं. आबादी क्षेत्र में साढ़े आठ बजे ही गुलदार का दिखाई देना चिंता का विषय है.
![Uttarakhand: सीसीटीवी में कैद हुई गुलदार की तस्वीर, एक माह में तीसरी बार नजर आने पर लोगों में डर Mussoorie Guldar recorded in cctv footage people are under fear not coming out of home Uttarakhand: सीसीटीवी में कैद हुई गुलदार की तस्वीर, एक माह में तीसरी बार नजर आने पर लोगों में डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/5edff0302626b6da1a66fe5559b0469e1684086882232211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guldar Terror in Mussoorie: मसूरी शहर में भगवान शंकर आश्रम के पास गुलदार दिखाई दिया. शनिवार को रात 8 बजकर 33 मिनट पर गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई. महीने में तीसरी बार गुलदार दिखने से स्थानीय लोग खौफजदा हैं. दहशत के कारण लोगों ने घरों से निकला बंद कर दिया है. आश्रम के पास पहले भी दो बार गुलदार दिखाई दिया था.
लोगों का कहना है एक माह में तीसरी बार गुलदार दिखाई देने से भय का माहौल है और लोगों का अंधेरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. प्रदेश में आए दिन गुलदार के हमले की घटना बढ़ रही है. मसूरी में हाथी पांव मार्ग क्षेत्र के लोग दहशतजदा हैं. क्यारकुली-भट्टा की प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि आबादी क्षेत्र में साढ़े आठ बजे ही गुलदार का दिखाई देना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार गुलदार के हमले से लोगों की जान भी जा रही है, ऐसे में वन विभाग को गश्त जारी रखना चाहिए.
एक माह में तीसरी बार नजर आया गुलदार
डीएफओ आशुतोष सिंह ने कहा कि पिछले दिनों गुलदार दिखाई दिया था. उस दौरान भी क्षेत्र में गश्त की गई थी. फिर गुलदार दिखाई देने की सूचना पर क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी. उन्होंने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त के लिए रवाना कर दी गई है. चिन्यालीसौड़ बड़ी मणी गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने हमला कर मौत की नींद सुला दिया. सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल
गुलदार के हमले में जान गंवाने वाली महिला आंगनवाड़ी कार्यकत्री थी. शनिवार शाम को विकासखंड के बड़ी मणी गांव निवासी 32 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी सुंदर लाल बाहरी इलाके में घास काटने गई थी. गुलदार ने अचानक महिला पर हमला कर दिया. साथ गई महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार शव छोड़कर भाग गया. घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत है. बता दें कि विकासखंड के गमरी सहित दिचली पट्टी में एक माह से गुलदार का आतंक बना हुआ था. कुछ दिन पूर्व गमरी क्षेत्र में गुलदार ने बाइक सवार युवकों पर भी झपटा मारने की कोशिश की थी.
Mathura Fire: मथुरा की फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)