Uttarakhand News: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) मसूरी (Mussoorie) में रोटरी क्लब के सहयोग से हो रहे 10वें कुलदीप राज सहानी रक्त दान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहीं पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि चंपावत (Champawat) उपचुनाव कांग्रेस (Congress) भारी मतों से जीतने जा रही है. कांग्रेस चंपावत उपचनाव मजबूती से लड़ रही हैं और यह जीत कांग्रेस की जीत का नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की जीत का है. बीजेपी (BJP) को एक चपत तो लगनी चाहिए.
हरीश रावत ने कहा कि अगर चंपावत उपचुनाव में बीजेपी को चपत नहीं लगी तो इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ेगा. बीजेपी ने आज एक और पाप कर दिया है जो बजट सत्र गैरसैंण में होना था, वह अब देहरादून में होने जा रहा है. पूर्व सीएम ने इसको विधानसभा की अवमानना बताया है. उन्होंने कहा कि वह अपने विधायक दल के नेता और विधायकों से आग्रह करेंगे कि विधानसभा में बीजेपी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएं.
मोदी सरकार को लेकर क्या कहा
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को कमजोर बता रही है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मां दुर्गा के समान है. उन्होंने कहा कि महिला कभी भीमसेन नहीं होती है, परंतु महिला का आत्मबल उसको दुर्गा का रूप देता है. चंपावत की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी भी बीजेपी रूपी अलोकतांत्रिक शक्ति के लिए दुर्गा के समान है.
उन्होंने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर इसको निराशा के 8 साल बताया और कहा कि 8 साल से लोकतंत्र और संसदीय परंपराओं को समाप्त किया जा रहा है. भारत ने आजादी की लड़ाई लड़ कर लोकतांत्रिक संस्थाओं को खडा किया था. जिसको मोदी सरकार समय-समय पर नष्ट करने का काम कर रही है, जो चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें-