Mussoorie Landslide: मसूरी में भारी बारिश के बाद बहुत नुकसान हुआ है, जिसको लेकर मसूरी-देहरादून मार्ग कोलू खेत के ऊपर सडक पर क पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. जिसे मार्ग बाधित हो गया. वहीं मसूरी देहरादून गलोगी धार पर भी भारी भूस्खलन होने से बाद मार्ग काफी संकरा हो गया है. हाल में ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण का कार्य शुरू किया गया था. परंतु देर रात को हुई तेज बारिश से सड़क किनारे चल रहा निर्माण कार्य भी ढह गया. जिससे मार्ग काफी संकरा हो गया है. जिस पर प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के लिये मार्ग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.
वहीं मसूरी किमाडी मार्ग पर भी भारी भूस्खलन होने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. जहां पर वाहनों की आवाजाही में भी काफी दिक्कत आ रही है. मसूरी लाइब्रेरी मार्ग बस अड्डे के पास भी सड़क धस गई. जिससे मार्ग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है की जल निगम द्वारा सड़क के नीचे पाइप लाइन डाली थी. वह पाइप लाइन लीक होने से ब्लास्ट हो गई. जिससे सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया. वहीं सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
क्या बोले एसडीएम दीपक सैनी
एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी द्वारा सड़कों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि इस समय मसूरी की ज्यादातर सडके क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसे वाहनों की आवजाही में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर दो जगह भूस्खलन हुआ है. जिस मार्ग बाधित हुआ है. जेसीबी के माध्यम से मार्ग को खोल दिया गया है. मसूरी देहरादून गलोगी धार पर भूस्खलन के बाद मार्ग संकरा हो गया. जिसको देखते हुए मसूरी देहरादून मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है.
मसूरी लाइब्रेरी मार्ग हुआ बंद
मसूरी लाइब्रेरी जाने वाले राश्ट्रीय राजमार्ग 707 ए की सड़क बस अडडे के बास धस गई जिससे सडक के बीचो बीच बडा गडडा हो गया है. मसूरी लाइब्रेरी मार्ग को भी आवाजाही के लिये बंद कर दिया गया है. वही मालरोड के दोनो बैरियर को सभी प्रकार के वाहनों के लिये खोल दिया गया है. जिससे लोगों को कैम्पटी यमुनोत्री और गांधी चौक जा सके. वही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और जल निगम के अधिकारियों को तत्काल सडक की निर्माण करने के निर्देश दिये. वही मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी को यातायात व्यवस्था को सुचारू किये जाने के लिये मालरोड को इस्तेमाल करने के निर्देष दिये.
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2024: हापुड़ में मदरसे के सामने कांवड़ियों ने किया हंगामा, कांवड़ पर थूकने का लगाया आरोप